टूटे बैरिकेड्स, चली लाठियां, फूटे सिर, वीडियो में देखें कैसे पटना में STET एग्जाम की मांग कर रहे युवाओं पर चला पुलिस का डंडा

बिहार में शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) पास कैंडिडेट्स का आंदोलन अचानक भड़क उठा, जब शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.

x
Garima Singh

Police Lathi Charge Patna: बिहार में शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) पास कैंडिडेट्स का आंदोलन अचानक भड़क उठा, जब शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में तेजी और नियुक्ति प्रक्रिया को जल्द शुरू करने की मांग को लेकर हजारों कैंडिडेट्स पटना की सड़कों पर उतरे थे. लेकिन, स्थिति तब गंभीर हो गई, जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया.

STET पास कैंडिडेट्स का कहना है कि बिहार सरकार ने शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने में लगातार देरी की है. कई महीनों से लंबित इस प्रक्रिया की वजह से अभ्यर्थियों का सब्र अब जवाब दे चुका है. प्रदर्शनकारी स्थायी नौकरी, समय पर नियुक्ति और भर्ती प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता की मांग कर रहे हैं.

सरकार के खिलाफ नारेबाजी 

इससे पहले, अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों को जोरदार तरीके से उठाया. प्रदर्शनकारी बिहार सरकार की उदासीनता पर सवाल उठा रहे थे. उनका कहना है कि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में देरी और अस्पष्टता ने उनके करियर को खतरे में डाल दिया है. आंदोलन करने वाले छात्रों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं हुईं, तो आंदोलन और तेज होगा.