'BJP प्रत्याशी कैसा हो…पवन सिंह जैसा हो', 'पावर स्टार' को लेकर नेहा सिंह राठौर ने बीजेपी पर मारा ताना
Neha Singh Rathore's taunt on Pawan Singh: बिहार में नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति में हलचल तेज हो गई है. हाल ही में रियलिटी शो से बाहर आए भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह ने भाजपा का दामन थाम लिया है, जिससे बिहार की राजनीतिक चर्चा में नई गहमागहमी पैदा हो गई है.
Bihar Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव इसी नवंबर में होने हैं. उससे पहले बिहार के राजनीतिक में कई उथल-पुथल देखने को मिल रही है. हाल ही में एक रियलिटी शो से बाहर आए भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह भाजपा में शामिल हो गए हैं. इससे बिहार में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सिंगर नेहा सिंह राठौर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पवन पर तंज कसते हुए एक पोस्ट शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है,'भाजपा प्रत्याशी कैसा हो…पवन सिंह जैसा हो' और भी आगे बहुत कुछ लिखा.
'अभियान में चार चांद लगा देंगे'- नेहा सिंह राठौर
नेहा सिंह राठौर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पवन सिंह का एक वीडियो साझा किया और कैप्शन में लिखा, “भाजपा प्रत्याशी कैसा हो… पवन सिंह जैसा हो.” उन्होंने वीडियो के संदर्भ में तंज कसा कि पवन सिंह भाजपा के आदर्श प्रत्याशी हैं, जो महिलाओं का सम्मान करने में पूरी तरह निर्भीक, निडर, उन्मुक्त और कुख्यात हैं. नेहा ने आगे कहा कि यदि पवन सिंह भाजपा के स्टार प्रचारक बन जाएं तो यह पार्टी के “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान में चार चांद लगा देंगे. उन्होंने पवन सिंह के लिए ये सब तंज में लिखा है.
वीडियो में क्या है खास
दरअसल, वीडियो में पवन सिंह को स्टेज शो के दौरान देखा जा सकता है, जहां उनके साथ एक हीरोइन स्टेज पर आती है. दोनों एक दूसरे के हाथों में हाथ डाल कर मंच पर चढ़ते हैं. इस दौरान पवन सिंह ने मंच पर पहले से मौजूद एक और अभिनेत्री को हल्का सा धक्का दिया और फिर नई हीरोइन के साथ मुस्कुराते हुए फोटो खिंचवाई. नेहा सिंह राठौर ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए इसे तंज के रूप में पेश किया.
भाजपा में शामिल होने के बाद पवन सिंह के राजनीतिक करियर को लेकर लोगों में उत्सुकता बढ़ गई है. उनके फैंस और पार्टी समर्थक उन्हें स्टार प्रचारक के रूप में देखना चाहते हैं, वहीं आलोचक उनके स्टेज व्यवहार और मीडिया में उनकी छवि पर सवाल उठाते रहे हैं. पवन सिंह ने कई रियलिटी शो और भोजपुरी फिल्मों के माध्यम से अपनी लोकप्रियता बनाई है.
भाजपा के लिए यह कदम उनके लोकप्रिय चेहरों और युवा वोटरों को आकर्षित करने की रणनीति का हिस्सा भी माना जा रहा है. वहीं, सोशल मीडिया पर नेहा सिंह राठौर का यह पोस्ट वायरल हो गया है और पवन सिंह के व्यक्तित्व और राजनीतिक आने वाले फैसलों पर जनता में चर्चा बढ़ गई है.
और पढ़ें
- '15 सीटें नहीं मिलीं तो चुनाव...', जीतन राम मांझी ने सीट शेयरिंग पर नीतीश-बीजेपी को दी बड़ी चेतावनी
- Bihar Assembly Elections 2025: जब पतियों को मिली हार पत्नियों ने संभाली चुनावी कमान, बिहार की मिसेज बाहुबलियों की लंबी लिस्ट यहां
- Bihar Election: बिहार में सीटों के बंटवारे पर कांग्रेस-आरजेडी में ठनी! क्या टूट जाएगा महागठबंधन?