menu-icon
India Daily

ऐसा थप्पड़ मारा कि BPSC पेपर के अभ्यर्थी का चश्मा उतर गया, पटना डीएम के थप्पड़ कांड की हर तरफ हो रही चर्चा

बीपीएससी की परीक्षा पटना के 60 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. परीक्षा खत्म होने के बाद पेपर लीक का आरोप लगाते हुए परीक्षार्थियों ने पटना के बापू धाम परीक्षा केंद्र पर हंगामा शुरू कर दिया. इसी दौरान डीएम चंद्रशेखर सिंह मौके पर पहुंचे और एक प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी को कस कर तमाचा जड़ दिया.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Patna DM Chandrashekhar Singh slaps candidate protesting against BPSC paper leak in Patna video vira

बिहार लोक सेवा आयोग  (BPSC) की  70वीं परीक्षा 13 दिसंबर को पूरे देश में आयोजित की गई. राज्य के 912 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन हुआ. इसी दौरान पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों ने पेपर लीक का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह को छात्रों का प्रदर्शन नागवार गुजरा और उन्होंने एक प्रदर्शनकारी छात्र को कसकर तमाचा जड़ दिया. डीएम साहब का थप्पड़ पड़ते ही अभ्यर्थी का चश्मा उसकी नाम के  जमीन पर जा गिरा. डीएम साहब के थप्पड़ मारने की घटना कैमरे में कैद हो गई और अब इस पर जमकर चर्चा हो रही है.

छात्रों ने किया हंगामा तो डीएम ने जड़ा तमाचा

बीपीएससी की परीक्षा पटना के 60 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. परीक्षा खत्म होने के बाद पेपर लीक का आरोप लगाते हुए परीक्षार्थियों ने पटना के बापू धाम परीक्षा केंद्र पर हंगामा शुरू कर दिया. इसी दौरान डीएम चंद्रशेखर सिंह मौके पर पहुंचे और एक प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी को कस कर तमाचा जड़ दिया. इसके बाद वे दल बल के साथ प्रदर्शनकारियों को वहां से खदेड़ते हुए दिखे.

पेपर लीक का आरोप
अभ्यर्थियों का आरोप है कि परीक्षा का पेपर लीक हो गया था. उन्होंने यह भी आरोप लगाया की परीक्षा के दौरान कुप्रबंधन हुआ और प्रश्न पत्र देरी से बांटा गया.

हालांकि तमाम आरोपों पर डीएम ने कहा कि 'एग्जाम सेंटर में एक हॉल के अंदर बैठने वाले अभ्यर्थियों की संख्या और एक बॉक्स में आने वाले क्वेश्चन पेपर की संख्या के कारण थोड़ी भ्रम की स्थिति बनी. कुछ अभ्यर्थियों ने इस पर आपत्ति जताई कि एक हॉल से दूसरे हॉल में क्वेश्चन पेपर क्यों भेजे जा रहे हैं. इस वजह से पेपर बांटने में भी देरी हुई.' वही बीपीएससी के अध्यक्ष रवि मनु भाई एस परमार ने भी पेपर लीक के आरोपों का खंडन किया और कहा कि परीक्षा के संबंध में कोई शिकायत सामने नहीं आई है.