बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं परीक्षा 13 दिसंबर को पूरे देश में आयोजित की गई. राज्य के 912 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन हुआ. इसी दौरान पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों ने पेपर लीक का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह को छात्रों का प्रदर्शन नागवार गुजरा और उन्होंने एक प्रदर्शनकारी छात्र को कसकर तमाचा जड़ दिया. डीएम साहब का थप्पड़ पड़ते ही अभ्यर्थी का चश्मा उसकी नाम के जमीन पर जा गिरा. डीएम साहब के थप्पड़ मारने की घटना कैमरे में कैद हो गई और अब इस पर जमकर चर्चा हो रही है.
छात्रों ने किया हंगामा तो डीएम ने जड़ा तमाचा
लड़कों पर लाठी चलवा दीजिए। थप्पड़ मार दीजिए। कोई क्या ही कर लेगा। आप डीएम हैं। आपके पास पावर है। pic.twitter.com/dJtwTw3Cjf
— Rajesh Sahu (@askrajeshsahu) December 13, 2024
पेपर लीक का आरोप
अभ्यर्थियों का आरोप है कि परीक्षा का पेपर लीक हो गया था. उन्होंने यह भी आरोप लगाया की परीक्षा के दौरान कुप्रबंधन हुआ और प्रश्न पत्र देरी से बांटा गया.
हालांकि तमाम आरोपों पर डीएम ने कहा कि 'एग्जाम सेंटर में एक हॉल के अंदर बैठने वाले अभ्यर्थियों की संख्या और एक बॉक्स में आने वाले क्वेश्चन पेपर की संख्या के कारण थोड़ी भ्रम की स्थिति बनी. कुछ अभ्यर्थियों ने इस पर आपत्ति जताई कि एक हॉल से दूसरे हॉल में क्वेश्चन पेपर क्यों भेजे जा रहे हैं. इस वजह से पेपर बांटने में भी देरी हुई.' वही बीपीएससी के अध्यक्ष रवि मनु भाई एस परमार ने भी पेपर लीक के आरोपों का खंडन किया और कहा कि परीक्षा के संबंध में कोई शिकायत सामने नहीं आई है.