IND Vs SA

Baby Bites Snake: एक साल का मासूम गेहुअन सांप पर पड़ा भारी! डॉक्टर भी रह गए दंग, गांव में बना चर्चा का विषय

बिहार के बेतिया में एक साल के बच्चे ने खेलते-खेलते जहरीले गेहुअन सांप को दांतों से काटकर मार डाला. घटना के बाद बच्चा बेहोश हो गया, लेकिन समय पर इलाज मिलने से उसकी जान बच गई. डॉक्टर और ग्रामीण इसे चमत्कार मान रहे हैं.

Social Media
Km Jaya

बिहार के बेतिया जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को चौंका दिया है. यहां मझौलिया प्रखंड के मोहझी बनकटवा गांव में एक साल के मासूम बच्चे ने खेलते-खेलते एक जहरीले गेहुअन सांप को अपने दांतों से काटकर मार डाला. इसके बाद बच्चा बेहोश हो गया, लेकिन समय रहते बच्चे को डॉक्टर के पास ले जाया गया, जिससे उसकी जान बच गई. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह चौंकाने वाली घटना 24 जुलाई की दोपहर करीब 3 बजे की है. सुनील शाह का बेटा गोविंदा घर के आंगन में खेल रहा था. तभी अचानक एक गेहुअन सांप वहां आ गया. खेलते-खेलते गोविंदा ने उस सांप को पकड़ लिया और उसे दांत से काट लिया. बताया जा रहा है कि सांप की मौके पर ही मौत हो गई.

घर में मची अफरा-तफरी 

बच्चे के बेहोश होते ही घर में अफरा-तफरी मच गई. परिजन उसे तुरंत मझौलिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. वहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताकर उसे बेतिया के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (GMCH) रेफर कर दिया. जहां डॉक्टर सौरभ कुमार की टीम ने उसका इलाज शुरू किया.

बच्चे की हालत

25 जुलाई की सुबह डॉक्टर सौरभ कुमार ने बताया कि बच्चे की हालत अब स्थिर है और वह धीरे-धीरे ठीक हो रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि समय पर इलाज मिलने से स्थिति काबू में आ गई, वरना स्थिति गंभीर हो सकती थी. फिलहाल मेडिकल टीम उसकी सेहत पर लगातार नजर बनाए हुए है.

बच्चे की साहस की प्रशंसा

इस पूरे घटनाक्रम के बाद गांव में यह चर्चा का विषय बन गया है. लोग हैरान हैं कि एक साल के बच्चे ने जहरीले सांप से खुद को बचाया और उसे मार डाला. गांव वाले इसे ईश्वर का चमत्कार बता रहे हैं. बच्चे के जीवित बचने को लोग "दैवीय कृपा" मान रहे हैं और उसके साहस की प्रशंसा कर रहे हैं.

बच्चा खतरे से बाहर

यह घटना न सिर्फ मेडिकल विशेषज्ञों के लिए एक अनोखा केस बन गई है, बल्कि समाज में चर्चा और आश्चर्य का विषय भी बन गई है. फिलहाल गोविंदा खतरे से बाहर है और जल्द ही पूरी तरह स्वस्थ होने की उम्मीद है.