menu-icon
India Daily

'आपके सहयोग से बिहार और आगे बढ़ेगा...', प्रचंड जीत से गदगद नीतीश कुमार ने जताया जनता का आभार

चुनावी नतीजों में प्रचंड जनादेश मिलने से नीतीश कुमार गदगद नजर आ रहे हैं. चुनावों में मिली बम्पर जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने सहयोगी दलों और पीएम मोदी का आभार जताया है.

Kanhaiya Kumar Jha
'आपके सहयोग से बिहार और आगे बढ़ेगा...', प्रचंड जीत से गदगद नीतीश कुमार ने जताया जनता का आभार
Courtesy: Social Media

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में NDA ने बम्पर जीत हासिल कर विपक्ष का सूपड़ा साफ कर दिया है. वही इस जीत से गदगद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मतदाताओं और अपने सहयोगियों का आभार व्यक्त किया है.

चुनावी नतीजों में प्रचंड जनादेश मिलने पर नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राज्य की जनता ने हमें प्रचंड बहुमत देकर हमारी सरकार पर अपना विश्वास व्यक्त किया है. इसके लिए मैं राज्य के सभी सम्मानित मतदाताओं का हृदय से अभिनंदन, आभार और धन्यवाद व्यक्त करता हूं.

जीत के लिए पीएम मोदी का भी जताया आभार

उन्होंने कहा कि मैं आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को उनके समर्थन के लिए हृदय से अभिनंदन और आभार व्यक्त करता हूं. एनडीए गठबंधन ने इस चुनाव में पूर्ण एकजुटता का परिचय देते हुए प्रचंड बहुमत प्राप्त किया है. इस प्रचंड जीत के लिए एनडीए के सभी सहयोगियों श्री चिराग पासवान, श्री जीतन राम मांझी और श्री उपेंद्र कुशवाहा का आभार और धन्यवाद. आपके सहयोग से बिहार और आगे बढ़ेगा और देश के सबसे विकसित राज्यों में शामिल होगा.

पीएम मोदी ने जीत को बताया सुशासन, विकास और लोक कल्याण एवं सामाजिक न्याय की भावना की जीत

वही इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा चुनावों में एनडीए की भारी जीत को सुशासन, विकास और लोक कल्याण एवं सामाजिक न्याय की भावना की जीत बताया. X पर किए गए पोस्टों में, मोदी ने भाजपा के गठबंधन के सहयोगियों, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लोजपा (आर) प्रमुख चिराग पासवान, हम नेता जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा को बधाई दी. 

मोदी ने कहा कि बिहार के मेरे परिवार के सदस्यों का हार्दिक आभार, जिन्होंने 2025 के विधानसभा चुनावों में एनडीए को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व जीत का आशीर्वाद दिया है. प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि यह प्रचंड जनादेश एनडीए को जनता की सेवा करने और बिहार के लिए नए संकल्प के साथ काम करने के लिए सशक्त करेगा.

रिकॉर्ड तोड़ मतदान से बदली सियासी तस्वीर

बिहार चुनाव 2025 6 नवंबर और 11 नवंबर को दो चरणों में सफलतापूर्वक संपन्न हुए 2025 के बिहार विधानसभा चुनावों में ऐतिहासिक रूप से रिकॉर्ड तोड़ मतदान हुआ. चुनाव आयोग के अनुसार, पहले चरण में 65.09 प्रतिशत और दूसरे चरण में इससे भी ज्यादा 68.76 प्रतिशत मतदान हुआ. ये आंकड़े मिलकर बिहार के चुनावी इतिहास में अब तक का सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत दर्शाते हैं. बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं.