बिहार के नालंदा जिले में बिहटा-सरमेरा मुख्य मार्ग (SH-78) पर एक दर्दनाक हादसा हुआ. जानकारी के मुताबिक चार दोस्त एक क्रेटा कार से रहुई से सरमेरा की ओर जा रहे थे. कार की स्पीड लगभग 100 किलोमीटर प्रति घंटा थी. अचानक नियंत्रण खोने के बाद गाड़ी सड़क किनारे बने बेरिकेड्स को तोड़ते हुए गहरे गड्ढे में गिर गई. सुबह ग्रामीणों ने पानी में तीन शवों को तैरता देखा तो हड़कंप मच गया.
ग्रामीणों ने बताया कि जैसे ही पानी में शव दिखाई दिए पूरे इलाके में शोर मच गया और लोग मौके पर पहुंच गए. तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी जबकि एक युवक की सांसें चल रही थीं. स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. हादसे की सूचना पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची.
रहुई थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने बताया कि कार को जेसीबी की मदद से गड्ढे से बाहर निकाला गया. वाहन नंबर के आधार पर मालिक की जानकारी जुटाई जा रही है. प्राथमिक जांच में पता चला है कि टर्निंग पर स्पीड ज्यादा होने की वजह से चालक गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा. पुलिस का कहना है कि आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी और यह भी जांच की जा रही है कि कार सवार कहां से आ रहे थे और कहां जा रहे थे.
हादसे में जान गंवाने वालों में दो युवक नालंदा जिले के ही रहने वाले थे. इनमें सरमेरा थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव निवासी पवन कुमार (28) और मोती बिगहा निवासी अरविंद पासवान (25) शामिल हैं. तीसरे मृतक की पहचान शेखपुरा जिले के अस्थना गांव निवासी समीर राज (25) के रूप में हुई है. सभी मृतक आपस में दोस्त और रिश्तेदार थे.
हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान गुलशन कुमार के रूप में हुई है, जो सरमेरा थाना क्षेत्र के बड़ी मलावां गांव का रहने वाला है. उसे पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया. पोस्टमॉर्टम के बाद मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.