menu-icon
India Daily

Lok Sabha Election 2024: चुनावी रण में लालू की दोनों बेटियां भरेगी हुंकार, इस सीट से आजमाएगी चुनावी किस्मत

Lok Sabha Election 2024: राजद सुप्रीमो लालू यादव अपनी दो बेटियों मीसा भारती और रोहिणी आचार्य को इस बार चुनावी मैदान में उतारने जा रहे है. मिल रही जानकारी के मुताबिक मीसा भारती को पाटलिपुत्र से और रोहिणी आचार्य को सारण से लोकसभा चुनाव लड़ाया जा सकता है.

India Daily Live
Lok Sabha Election 2024: चुनावी रण में लालू की दोनों बेटियां भरेगी हुंकार, इस सीट से आजमाएगी चुनावी किस्मत

Lok Sabha Election 2024: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव लोकसभा चुनाव में अपनी दो बेटियों को चुनावी मैदान में उतार सकते है. सियासी गलियारों में चल रही चर्चाओं के मुताबिक मीसा भारती को पाटलिपुत्र और रोहिणी आचार्य को सारण लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ाया जा सकता है. 

RJD से राज्यसभा सांसद मीसा भारती पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से लगातार अपनी दावेदारी जता रही है. राजद के सूत्रों की मानें तो मीसा भारती पाटलिपुत्र सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी. 2014 और 2019 के संसदीय चुनावों में इस सीट से मीसा भारती को करारी हार का सामना करना पड़ा था. वहीं RJD के दानापुर से विधायक रीतलाल यादव भी इस सीट पर अपनी दावेदारी जता रहे है. 

'फैसला लेने का अधिकार बड़ी बहन का...'

टिकट मिलने के सवाल पर रीतलाल यादव ने कहा 'भाई-बहन के लाड-प्यार में पाटलिपुत्र निर्वाचन क्षेत्र फंस गया है. भाई चाहता है कि बहन फैसला ले. बहन चाहती है कि भाई फैसला ले. अधिकार बड़ी बहन का है. उनका फैसला मेरा फैसला है. इस मामले में बड़ी बहन को फैसला लेना ही चाहिए. मैं उनके फैसले के साथ रहूंगा. भाई-बहनों के बीच कोई अंतर नहीं है, भाई सांसद बने या बहन कोई फर्क नहीं पड़ता है.'

चुनावी किस्मत आजमा सकती है रोहिणी आचार्य 

लालू की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य के सारण संसदीय सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें तेज है. इस सीट का प्रतिनिधित्व राजद प्रमुख लालू यादव ने कई बार किया है. रोहिणी आचार्य की मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी 2014 के चुनाव में सारण संसदीय सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन वह बीजेपी उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी से चुनाव हार गई थी. सिंगापुर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये बिहार की राजनीति में एक्टिव रहने वाली रोहिणी आचार्य लालू-राबड़ी की दूसरी बेटी हैं. पिता लालू प्रसाद यादव को सिंगापुर में किडनी डोनेट करके रोहिणी आचार्य सुर्खियों में आई थी.