'मुंबई में स्ट्रगल की आई याद....', छपरा चुनाव हारने के बाद खेसारी लाल यादव ने जारी किया वीडियो, जानें क्या कहा?

छपरा से हार के बाद खेसारी लाल यादव ने जनता का आभार जताया और कहा कि हार-जीत से फर्क नहीं पड़ता. जनता उनके लिए हमेशा सर्वोपरि रहेगी और वे मुद्दों पर संघर्ष जारी रखेंगे.

x/ @TejashwiYdvRJD
Anubhaw Mani Tripathi

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में छपरा सीट से हार का सामना करने के बाद भोजपुरी स्टार और नेता खेसारी लाल यादव ने संयमित और सकारात्मक प्रतिक्रिया दी. उन्होंने अपने समर्थकों और क्षेत्र की जनता को सम्मानपूर्वक अभिवादन किया और कहा कि हार-जीत चुनावी प्रक्रिया का हिस्सा है, लेकिन उनका संघर्ष और जनता के हितों के लिए आवाज उठाने की प्रतिबद्धता हमेशा कायम रहेगी.

खेसारी लाल यादव ने कहा, “क्या हार में क्या जीत में, किंचित नहीं भयभीत मैं, संघर्ष पथ पर जो मिला, ये भी सही वो भी सही…” इस पंक्ति के जरिए उन्होंने साफ किया कि चुनावी परिणाम उनके हौसले को प्रभावित नहीं करेंगे और वह अपने मुद्दों और जनता से जुड़ी जरूरतों पर लगातार काम करते रहेंगे.

उन्होंने आगे कहा कि जनता उनके लिए पहले भी सर्वोपरि थी, आज भी है और हमेशा रहेगी. खेसारी ने यह भी स्पष्ट किया कि जिन मुद्दों को लेकर उन्होंने चुनाव लड़ा, वे आगे भी उठाए जाएंगे. उनका कहना था कि जनता का आशीर्वाद उनके लिए सबसे बड़ा समर्थन है और वह इसे सम्मान के साथ स्वीकार करते हैं.

मुझे दूध से नहलाया

खेसारी लाल ने कहा, 'आप सभी का हार्दिक अभिनन्दन! आप सबने मुझे बहुत प्यार दिया है. मैं जिंदगी में इतना हारा हूं कि बयां भी नहीं कर सकता. चुनाव जीतना मेरा सपना नहीं था. मैं जहां भी गया, लोगों ने मुझ पर प्यार बरसाया है. उन्होंने मुझे दूध से नहलाया है. मैंने इससे बहुत कुछ सीखा है. जब मैं मुंबई गया था, तो मुझे कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था, और मैं उन्हें थोड़ा भूल गया हूँ. लेकिन अब, मैंने इस हार से बहुत कुछ सीखा है.'

हार के बाद सामाजिक मीडिया पर जारी अपने संदेश में खेसारी लाल ने छपरा की जनता को धन्यवाद देते हुए लिखा कि संघर्ष का रास्ता लंबा है और वह कभी पीछे हटने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता ही सर्वोच्च है और वही तय करती है कि किसे प्रतिनिधित्व का मौका मिले.

उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं, समर्थकों और छपरा के मतदाताओं को नम्रता के साथ धन्यवाद दिया और कहा कि हर अनुभव उन्हें आगे बढ़ने की ताकत देता है. उनके संदेश का समापन “जय बिहार!” के साथ हुआ, जो राज्य और जनता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. चुनावी हार के बाद भी खेसारी लाल यादव की यह प्रतिक्रिया उनके सकारात्मक रवैये और भविष्य में राजनीतिक एवं सामाजिक भूमिका को जारी रखने की मंशा को स्पष्ट करती है.