Budget 2026 AQI

Bihar Election Result 2025: छपरा से खेसारी लाल की बढ़त पर ब्रेक, मैथिली ठाकुर की धमाकेदार एंट्री, रितेश पांडेय हुए फेल

NDA बिहार में बड़ी बढ़त बनाए हुए है. छपरा में खेसारी लाल पीछे, अलीनगर में मैथिली ठाकुर शानदार बढ़त पर हैं. करगहर में रितेश पांडेय बहुत पीछे चल रहे हैं. काराकाट में ज्योति सिंह पिछड़ीं. स्टार उम्मीदवारों का प्रभाव सीमित दिखा. चर्चित गायिका मैथिली ठाकुर का प्रदर्शन चुनावी फिजा में सुर्खियों बटोर रहा है.

x/@khesariLY
Anubhaw Mani Tripathi

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना जारी है और शुरुआती रुझानों में एनडीए ने राज्यभर में मज़बूत पकड़ बनाते हुए  एक तरफा बढ़त हासिल कर ली है. कई हाई-प्रोफाइल सीटों पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है, खासकर वे सीटें जहां फिल्मी दुनिया और संगीत जगत से आने वाले स्टार प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं. छपरा, अलीनगर और करगहर जैसी चर्चित सीटों पर रोमांच चरम पर है. वहीं एक्टर खेसारी लाल यादव, सिंगर रितेश पांडे और चर्चित गायिका मैथिली ठाकुर का प्रदर्शन चुनावी फिजा में सुर्खियों बटोर रहा है.

छोटी कुमारी की बढ़त मजबूत

सारण जिले की छपरा सीट इस बार सबसे चर्चित रही, क्योंकि यहां से आरजेडी ने भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव को मैदान में उतारा था. शुरुआती रुझानों में वे आगे भी रहे, लेकिन वोटों की गिनती बढ़ने के साथ तस्वीर बदलती चली गई. बीजेपी की उम्मीदवार छोटी कुमारी ने निर्णायक बढ़त बना ली है. उन्हें 44,773 वोट मिले हैं, जबकि आरजेडी के खेसारी लाल यादव (असली नाम शत्रुघ्न यादव) को 37,034 वोट प्राप्त हुए हैं. अंतर 7,739 वोटों का हो गया है. वहीं निर्दलीय राकी गुप्ता 2,091 वोटों के साथ बेहद पीछे हैं. छपरा में खेसारी के लिए बनाई गई भारी पब्लिक वेव वोटों में तब्दील नहीं हो सकी और बीजेपी की संगठनात्मक मजबूती ने बढ़त पक्की कर दी.

अलीनगर में मैथिली ठाकुर की एंट्री धमाकेदार

दरभंगा जिले की अलीनगर सीट पर इस चुनाव की सबसे बड़ी हाईलाइट दिख रही है, प्रसिद्ध मैथिली गायिका मैथिली ठाकुर का शानदार चुनावी डेब्यू. बीजेपी प्रत्याशी मैथिली ठाकुर को 49,673 वोट मिले हैं, जबकि आरजेडी के बिनोद मिश्रा 42,364 वोट के साथ पीछे हैं. अंतर 7,309 वोटों का हो गया है. निर्दलीय सैफुद्दीन अहमद 1,520 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

मैथिली ने पहली बार चुनाव मैदान में उतरकर जिस तरह की बढ़त बनाई है, वह उन्हें जीत की दहलीज पर ले आती है और इसके साथ ही राजनीति में उनकी एंट्री बेहद मजबूत मानी जा रही है.

करगहर में रितेश पांडेय आउट ऑफ रेस

रोहतास जिले की करगहर सीट पर मुकाबला स्टार सिंगर रितेश पांडेय (रितेश रंजन) के कारण काफी चर्चा में रहा, लेकिन मतगणना ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. 30 में से 14 राउंड पूरे होने के बाद जदयू के बशिष्ठ सिंह को 39,617 वोट मिले हैं. कांग्रेस के संतोष कुमार मिश्रा को 20,449 वोट, जबकि जन सुराज के उम्मीदवार रितेश पांडे को सिर्फ 5,772 वोट मिले हैं. अंतर इतना बड़ा है कि रितेश पांडे का मुकाबले में बने रहना अब लगभग नामुमकिन हो गया है.

काराकाट में पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह पीछे

रोहतास जिले की काराकाट सीट पर भोजपुरी एक्टर पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में हैं, लेकिन यहाँ भी स्टार इफेक्ट काम नहीं आया. जदयू के महाबली सिंह 2,500 वोटों से आगे चल रहे हैं, जबकि CPI-ML के अरुण सिंह दूसरे स्थान पर हैं. ज्योति सिंह तीसरे क्रम पर खिसक चुकी हैं.

राज्यभर में एनडीए का दबदबा

पूरे बिहार में एनडीए 190+ सीटों पर आगे चल रही है और महागठबंधन 50 से भी कम सीटों पर सिमटता दिख रहा है. स्टार प्रत्याशियों की यह जंग ज़रूर रोचक रही, लेकिन मतदाता ने बड़े पैमाने पर एनडीए के पक्ष में वोट देकर साफ संदेश दिया है. अंतिम नतीजे अभी घोषित नहीं हुए हैं, मगर रुझानों की गति ने चुनावी माहौल को लगभग स्पष्ट कर दिया है. बिहार में एनडीए की लहर तेज़ है और स्टार पावर के मुक़ाबले राजनीति का पारंपरिक गणित ज़्यादा असरदार साबित हुआ है.