महागठबंधन के साथ बिहार चुनाव लड़ेगी JMM-RLJP, सीट बंटवारे पर बनी सहमति!
आरएलजेपी को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), कांग्रेस, वामपंथी दलों, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) सहित अन्य गठबंधन सहयोगियों के साथ सीटें आवंटित की जाएंगी , जबकि जेएमएम को आरजेडी के लिए निर्धारित सीटें आवंटित की जाएंगी.
Mahagathbandhan meeting: पशुपति कुमार पारस के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (आरएलजेपी) और झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (इंडिया) के तहत बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. शनिवार को विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के आवास पर हुई बैठक के बाद नेताओं को इस घटनाक्रम की जानकारी मिली.
आरएलजेपी को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), कांग्रेस, वामपंथी दलों, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) सहित अन्य गठबंधन सहयोगियों के साथ सीटें आवंटित की जाएंगी , जबकि जेएमएम को आरजेडी के लिए निर्धारित सीटें आवंटित की जाएंगी.
बैठक के बाद बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि सीट बंटवारे पर केंद्रित बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई और घटक दलों के बीच सीट बंटवारे पर व्यापक सहमति बन गई है. पिछले चुनावों के विपरीत, कांग्रेस और अन्य दल अपने प्रभाव वाले क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारेंगे.
सीटों की संख्या पर समझौता
राम ने संकेत दिया कि गठबंधन के सभी प्रमुख सहयोगियों को 2020 के चुनावों में लड़ी गई सीटों की संख्या पर समझौता करना होगा, क्योंकि इस बार दो-तीन नई पार्टियां इंडिया ब्लॉक में शामिल होंगी. कांग्रेस नेता ने मतदाता अधिकार यात्रा के बाद सीटों की संख्या को लेकर राजद और कांग्रेस के बीच किसी भी तरह के मतभेद को भी खारिज कर दिया, जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल काफी बढ़ा है.
इंडिया ब्लॉक के कुछ नेताओं ने बताया कि सीटों का व्यापक समायोजन हो चुका है और तेजस्वी प्रसाद यादव के साथ बैठक के दौरान गठबंधन सहयोगियों के बीच आवंटित की जाने वाली सीटों पर आपसी सहमति से सहमति बन गई है. नाम न छापने की शर्त पर एक वरिष्ठ राजद नेता ने कहा कि अभी जो स्थिति है उसके अनुसार अगले कुछ हफ़्तों में सीटों के बंटवारे पर औपचारिक घोषणा के लिए राजद और कांग्रेस के बीच एक और बैठक हो सकती है.
विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक मुकेश सहनी ने कहा, "हम हर सीट पर चर्चा कर रहे हैं. हमारी बातचीत बहुत सुचारू रूप से चल रही है. हमें तेजस्वी यादव (महागठबंधन में) के नेतृत्व में चुनाव लड़ना है. सीटों को लेकर कोई विवाद नहीं है.
पिछली बार क्या था समीकरण?
पिछली बार राजद ने 144 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जबकि कांग्रेस ने 70, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन ने 19, भाकपा ने छह और माकपा ने चार सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. बताया जा रहा है कि राजद 122-124, कांग्रेस 58-62, वामपंथी दल 31-33, वीआईपी 20-22, रालोसपा 5-7 और झामुमो 2-3 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है.
और पढ़ें
- American fish found in Bihar: बिहार की कोलासी नदी में कहां से भटक कर आई अमेरिका की मछली? देखने के लिए उमड़ पड़ी भीड़
- वैशाली में पुलिस टीम पर लाठी-डंडे और तलवार से हमला, थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मी बुरी तरह जख्मी
- Festival Special Trains: छठ-दिवाली में सफर होगा आसान! रेलवे चलाएगी पूजा स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगा 40,700 अतिरिक्त बर्थ का तोहफा