बिहार रेल हादसे की वजह से यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें, जानें आज कौन-कौन सी ट्रेनें हैं रद्द और किनका बदला रूट
जसीडीह झाझा रेलखंड पर मालगाड़ी के बेपटरी होने से पटना हावड़ा रूट पूरी तरह ठप हो गया है. 82 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं और रेलवे बहाली कार्य में जुटा है.
जमुई: जसीडीह झाझा मुख्य रेल खंड पर शनिवार देर रात बड़ा रेल हादसा हुआ, जिससे पटना हावड़ा मुख्य रेल लाइन पूरी तरह प्रभावित हो गई है. जमुई जिले के टेलवा बाजार हॉल्ट के पास सीमेंट लदी एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई. इस दुर्घटना के कारण अप और डाउन दोनों ट्रैक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं. हादसे के चलते कुल 82 ट्रेनों की आवाजाही ठप हो गई है.
रेलवे अधिकारियों के अनुसार इस घटना में 14 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है, जबकि 64 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. इसके अलावा छह ट्रेनों का परिचालन सीमित किया गया है. रेलवे की राहत और बहाली टीम युद्धस्तर पर ट्रैक से मलबा हटाने में जुटी हुई है. अधिकारियों को उम्मीद है कि करीब 36 घंटे बाद सोमवार सुबह तक रेल परिचालन सामान्य हो जाएगा.
कई प्रमुख ट्रेनों को किया गया डायवर्ट
मार्ग बाधित होने के कारण दिल्ली से हावड़ा और पटना से हावड़ा आने जाने वाली कई प्रमुख ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. वंदे भारत एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस, दूरंतो एक्सप्रेस समेत कई लंबी दूरी की ट्रेनें दो से 15 घंटे की देरी से चल रही हैं. पहले से कोहरे की मार झेल रहे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
दुर्घटना के कारण शनिवार रात झाझा स्टेशन पर दूरंतो एक्सप्रेस के यात्रियों को करीब साढ़े चार घंटे तक ट्रेन में रोके रखा गया. बाद में ट्रेन को डायवर्ट कर किऊल और भागलपुर के रास्ते भेजा गया. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से सहयोग की अपील की है और कहा है कि जल्द से जल्द परिचालन बहाल किया जाएगा.
इन ट्रेनों का आज बदला रहेगा मार्ग
13331 धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्स. : गया होते हुए पटना आएगी
12303 पूर्वा एक्सप्रेसः धनबाद, गया में ठहराव के साथ प्रधानखूंटा -धनबाद - गया - दीन दयाल उपाध्याय के रास्ते
12273 हावड़ा - नई दिल्ली दुरंतो : धनबाद, गया में ठहराव के साथ प्रधानखूंटा - धनबाद गयादीन दयाल उपाध्याय के रास्ते
22348 पटना-हावड़ा एक्सप्रेस : धनबाद, गया में ठहराव के साथ गया-धनबाद-प्रधानखुंटा के रास्ते
आज ये छह ट्रेनें हुईं रद्द
63298 झाझा-देवघर मेमू
63566- झाझा-जसीडीह मेमू
63209- झाझा-पटना मेमू
63565- जीसीडीह-झाझा मेमू
63573- जसीडीह-किऊल मेमू
12370- देहरादून हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस
इन ट्रेनों पर भी पड़ा असर निकलने से पहले जरूर चेक कर लें अपडेट्स
13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस
22844 बक्सर-बिलासपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
X13044 रक्सौल - हावड़ा एक्सप्रेस
X13508 गोरखपुर- आसनसोल एक्सप्रेस
X22500 वाराणसी-देवघर वंदे भारत
22499 देवघर-वाराणसी वंदे भारत
18183 टाटानगर-बक्सर एक्सप्रेस
12305 हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
22499 देवघर-वाराणसी वंदे भारत
18183 टाटानगर-बक्सर एक्सप्रेस
12305 हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
22347 हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस
15049 कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस
11428 जसीडीह-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस
12361 आसनसोल-मुंबई सीएसएमटी एक्सप्रेस
17006 रक्सौल- हैदराबाद एक्सप्रेस
13332 पटना-धनबाद इंटरसिटी
13106 बलिया - सियालदह एक्सप्रेस
18621 पटना-हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
17006 रक्सौल- हैदराबाद एक्सप्रेस
13332 पटना-धनबाद इंटरसिटी
13106 बलिया - सियालदह एक्सप्रेस
18621 पटना-हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
13208/13207 पटना- जसीडीह पटना एक्सप्रेस
63210/63209 पटना देवघर पटना मेमू
और पढ़ें
- पटना: CM नीतीश के काफिले में हादसा, वीडियो में देखें कैसे ड्यूटी कर रहे DSP को स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर
- तीन साल में बिना तलाक तीन बार शादी रचाने वाले पर चला कानून का डंडा, जानें कितने गंभीर आरोप हैं लगे?
- मंदिर में दो युवतियों की अनोखी शादी ने सबको किया हैरान, गैस चूल्हे के फेरे लेकर पूजा ने भरी काजल की मांग; देखें वीडियो