menu-icon
India Daily

चाचा के प्यार में पागल पत्नी ने कराया पत्नी का कत्ल, 45 दिन पहले हुई थी शादी, सोनम रघुवंशी हत्याकांड से ली प्रेरणा!

जांच में पता चला कि गुंजा का अपने चाचा जीवन सिंह के साथ 15 साल से प्रेम संबंध था. शादी के बाद दोनों के मिलने में दिक्कत होने पर उन्होंने प्रियांशु को रास्ते से हटाने की साजिश रची.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
In Aurangabad Bihar wife Gunja Singh madly in love with her uncle got her husband Priyanshu Kumar Si

बिहार के औरंगाबाद में एक 30 वर्षीय महिला गुंजा सिंह और दो अन्य लोगों को अपने पति प्रियांशु कुमार सिंह की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया. यह सनसनीखेज हत्या शादी के मात्र 45 दिन बाद हुई, जो मेघालय के चर्चित हनीमून मर्डर से प्रेरित मानी जा रही है, जिसमें सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति राजा रघुवंशी की हत्या की थी.

हत्या का खौफनाक मामला

24 जून को औरंगाबाद के नवीननगर थाना क्षेत्र के लेंबोखाप गांव के पास प्रियांशु को दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. वह उत्तर प्रदेश के चंदौली में रिश्तेदार से मिलकर लौट रहे थे. अस्पताल ले जाने पर उनकी मौत हो गई. औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक (SP) अम्बरीश राहुल ने बताया, “गुंजा को नवीननगर थाने से और जयशंकर चौबे व मुकेश शर्मा को झारखंड के गढ़वा से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने हत्यारों को सिम कार्ड प्रदान किया था. जीवन भी हत्यारों से लगातार संपर्क में था.”

प्रेम प्रसंग और साजिश

जांच में पता चला कि गुंजा का अपने चाचा जीवन सिंह के साथ 15 साल से प्रेम संबंध था. शादी के बाद दोनों के मिलने में दिक्कत होने पर उन्होंने प्रियांशु को रास्ते से हटाने की साजिश रची. SP राहुल ने कहा, “जांच में सामने आया कि गुंजा और जीवन शादी के बाद मिल नहीं पा रहे थे, इसलिए उन्होंने प्रियांशु की हत्या का फैसला किया. जीवन ने किराए के हत्यारों को पैसे दिए.” जीवन, जो एक ट्रांसपोर्टर है, फरार है. 

मेघालय हत्याकांड से ली प्रेरणा

यह घटना मेघालय के हनीमून मर्डर की याद दिलाती है, जहां सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा और तीन किराए के हत्यारों के साथ मिलकर पति राजा की हत्या की थी. पुलिस ने दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है, और जीवन की तलाश जारी है.