Lalu Yadav Bihar Band: 'गुजराती लोग बिहारियों को इतने हल्के में ना लें', बीजेपी के 'बिहार बंद' से भड़के लालू प्रसाद यादव

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर तीखा हमला बोला है. अपने एक्स हैंडल से एक पोस्ट में लालू ने भाजपा पर जोर-जबरदस्ती और बिहार की महिलाओं के प्रति अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया.

x
Garima Singh

Lalu Prasad Yadav Bihar Band: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर तीखा हमला बोला है. अपने एक्स हैंडल से एक पोस्ट में लालू ने भाजपा पर जोर-जबरदस्ती और बिहार की महिलाओं के प्रति अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया. उन्होंने अपने बयान में शाब्दिक मर्यादा का उल्लंघन करते हुए गुजरात और बिहार के बीच क्षेत्रीय तनाव को भी हवा दी.

लालू ने सवालिया लहजे में लिखा, “क्या प्रधानमंत्री ने भाजपाइयों को आदेश दिया है कि आज (गुरुवार) पूरे बिहार और बिहारियों की माताओं-बहनों और बेटियों को गाली दो? गुजराती लोग बिहारियों को इतने हल्के में ना लें? यह बिहार है.” उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ता सम्मानित शिक्षिकाओं, राह चलती महिलाओं, छात्राओं, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और पत्रकारों के साथ अभद्रता और हाथापाई कर रहे हैं. लालू ने इसे शर्मनाक करार देते हुए कहा, “क्या यह उचित है?”

भाजपा का पलटवार: एनडीए महिला मोर्चा का बिहार बंद

दूसरी ओर, भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल शर्मा ने लालू के आरोपों का जवाब देते हुए महागठबंधन पर निशाना साधा. दरभंगा में महागठबंधन के मंच से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की घटना का जिक्र करते हुए शर्मा ने एनडीए महिला मोर्चा द्वारा आयोजित बिहार बंद में जनता से सहयोग की अपील की. बुधवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में शर्मा ने कहा, “महागठबंधन को इस घटना की कीमत चुकानी पड़ेगी. वैसे, राहुल गांधी से खेद की उम्मीद भी नहीं है, क्योंकि इससे पहले भी वे देश के पीएम के लिए तू-तड़ाक की भाषा बोलते रहे हैं.” उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी “वोट चोरी” की बात महज बहाना है. शर्मा ने आरोप लगाया, “ये दोनों लोग राष्ट्रविरोधी और सनातन विरोधी ताकतों के इशारों पर देश में अराजकता पैदा करना चाहते हैं. उन्हें राष्ट्र के सम्मान से कोई मतलब नहीं है.”

प्रेस वार्ता में अन्य नेताओं की मौजूदगी

प्रेस वार्ता में बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद के अध्यक्ष रणवीर नंदन, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी सुनील सेवक और सूरज पांडेय भी उपस्थित थे. इस बीच, दोनों पक्षों के बीच तीखी बयानबाजी ने बिहार की सियासत को और गरमा दिया है. सियासी तनाव का असरलालू प्रसाद यादव और भाजपा के बीच यह ताजा विवाद बिहार की राजनीति में नई हलचल मचा रहा है. जहां लालू ने क्षेत्रीय अस्मिता और महिलाओं के सम्मान का मुद्दा उठाकर भाजपा को घेरने की कोशिश की है, वहीं भाजपा ने इसे महागठबंधन की साजिश करार देकर पलटवार किया है. यह विवाद आगामी दिनों में और तूल पकड़ सकता है.