सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो को देखकर प्रेम में पड़े हुए लोगों के आंसू निकल आएंगे. मामला बिहार के छपरा जिले का बताया जा रहा है. जहां लड़के का तिलक समारोह चल रहा था, तभी उसकी प्रेमिका वहां पहुंच गई और उसने सीधे उसका कोट पकड़ लिया. यह हाई वोल्टेज ड्रामा देखकर वहां बैठे लोग चौंक गए कि आखिर मामला क्या है.
वीडियो में आवाज आ रही है इसलिए कुछ समझ में नहीं आता कि प्रेमिका अपने प्रेमी से क्या कह रही है लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद सबको समझ में आ गया होगा कि किसी दूसरी लड़की से शादी करने जा रहे अपने प्रेमी को एक प्रेमिका क्या कहेगी.
प्रेमिका को धक्के मारकर भगाया गया...!
मामला बिहार के छपरा जिले का बताया जा रहा है, बवाल तब हुआ,
जब तिलक समारोह में सीधे प्रेमी के पास पहुंच गई प्रेमिका।
देखिए हाई प्रोफाइल ड्रामा 👇 pic.twitter.com/kuFStMrAjt— Vipul Yadav (@vipul_vns) February 23, 2025Also Read
प्रेमिका ने वहां जमकर बवाल मचाया. हैरानी की बात देखिए कि वहां बैठे लोगों में से किसी ने भी लड़के से यह पूछने की कोशिश नहीं कि आखिर ये सब क्या चल रहा है. किसी ने भी उस महिला की परेशानी पूछने की कोशिश नहीं की, उल्टे वहां मौजूद एक शख्स ने उस महिला को वहां से भगा दिया. बेचारी रोती हुई प्रेमिका अपनी आंखों के सामने अपने प्रेमी को किसी और की होता देख वहां से चली गई.
इस वीडियो को देखकर तमाम युवा लड़कियों को किसी भी रिलेशन में पड़ने से पहले सतर्क हो जाना चाहिए कि कैसे लड़के उनका इस्तेमाल करते हैं और फिर किसी और के साथ फुर्र हो जाते हैं.