Bihar Special Train: छठ-दिवाली पर घर जाने की टेंशन खत्म! बक्सर से टाटानगर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें डेट, टाइम और पूरा रूट
त्योहारी सीजन में यात्रियों के लिए खुशखबरी है. रेलवे ने बक्सर से टाटानगर के बीच त्योहार स्पेशल ट्रेन (08183/08184) शुरू करने का फैसला किया है. छठ और दीपावली पर यह ट्रेन यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक सफर का विकल्प देगी, जिससे भारी भीड़ से काफी राहत मिलेगी.
Bihar Special Train: त्योहारी सीजन में घर जाने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. भारतीय रेलवे ने बक्सर से टाटानगर के बीच एक त्योहार स्पेशल ट्रेन (08183/08184) चलाने की घोषणा की है. खास बात यह है कि यह ट्रेन छठ और दीपावली जैसे पर्वों के दौरान यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने में बड़ी राहत देगी. दक्षिण पूर्व रेलवे जोन द्वारा चलाई जा रही यह सेवा यात्रियों को भीड़भाड़ से बचाते हुए एक सुरक्षित और सुविधाजनक सफर देगी.
यह ट्रेन साप्ताहिक होगी और कुल तीन फेरे लगाएगी. ट्रेन की पहली यात्रा 17 अक्टूबर को टाटानगर से शुरू होगी और 18 अक्टूबर को बक्सर पहुंचेगी. उसी दिन यानी 18 अक्टूबर को यह ट्रेन शाम को बक्सर से लौटेगी और 20 अक्टूबर को टाटानगर पहुंचेगी.
इस दिन चलेगी ट्रेन
इसके बाद ट्रेन हर शुक्रवार को टाटानगर से 17, 24 और 31 अक्टूबर को चलेगी , जबकि बक्सर से हर शनिवार को 18, 25 अक्टूबर और 1 नवंबर को शाम 5:15 बजे रवाना होगी.
17 घंटे 35 मिनट में पूरा करेगी सफर
इस ट्रेन का कुल सफर 614 किलोमीटर का होगा , जिसे यह ट्रेन करीब 17 घंटे 35 मिनट में पूरा करेगी. सफर के दौरान ट्रेन 17 प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी , जिनमें आरा , दानापुर , पटना , राजेंद्र नगर , बख्तियारपुर , मोकामा , किऊल , जमुई , झाझा , जसीडीह , मधुपुर , चित्तरंजन , आसनसोल , जोयचंडी पहाड़ , पुरुलिया और चांडिल जैसे स्टेशन शामिल हैं.
रेलवे का कहना है कि इस ट्रेन से त्योहारों के दौरान यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी और भीड़ को नियंत्रित करना आसान होगा. अगर आप भी छठ या दिवाली पर अपने घर जाने की सोच रहे हैं , तो यह ट्रेन आपके लिए शानदार विकल्प हो सकती है. टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है जल्दी करें.
और पढ़ें
- आलंद वोट चोरी को लेकर सरकार का कड़ा एक्शन, SIT करेगी मामले की जांच; टॉप अधिकारी बीके सिंह को सौंपी कमान
- IND vs PAK: स्पिनर्स की फिरकी या पेसर्स का स्विंग! दुबई में किसे मिलेगी मदद? भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले देखें वेदर और पिच रिपोर्ट
- B.Tech पास भी चौथी क्लास नौकरी के लिए कर रहा नकल! व्हाट्सएप पर भेजा पेपर, अंडरवियर में निकली स्मार्ट वॉच