दरभंगा में खुद बिना हेलमेट पकड़ी गई एक महिला ट्रैफिक पुलिस, कटा चलान; DSP ने दी ये चेतावनी
बिहार के दरभंगा में एक महिला ट्रैफिक पुलिस का चालान किया गया. यह कार्रवाई चेंकिग अभियान के दौरान की गई. अधिकारियों ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है.
दरभंगा: बिहार के दरभंगा में ट्रैफिक पुलिस स्टेशन में तैनात एक महिला पुलिस अधिकारी पर बुधवार को वाहन चेकिंग ड्राइव के दौरान बिना हेलमेट पहने टू-व्हीलर चलाने पर जुर्माना लगाया गया. यह चेकिंग ट्रैफिक पुलिस द्वारा की जा रही थी, जिसमें ट्रैफिक डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस यानी DSP प्रकाश कुमार भी रास्ते में मौजूद थे.
जैसे ही अधिकारी चेकपॉइंट पर पहुंची, उन्हें ट्रैफिक पुलिस ने रोक लिया और बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने के ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर चालान जारी किया, जिसके बाद उन्हें मुफ्त में एक हेलमेट दिया गया और भविष्य में गाड़ी चलाते समय इसे पहनने की सलाह दी गई.
महिला पुलिस अधिकारी को क्या दी गई चेतावनी?
DSP ने उन्हें यह भी चेतावनी दी कि अगर वह दोबारा नियम तोड़ते हुए पाई गईं तो उन पर ज्यादा जुर्माना लगाया जाएगा. यह घटना एक प्राइवेट संस्था द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के दौरान हुई, जो बिना हेलमेट वाले टू-व्हीलर सवारों को हेलमेट बांट रही थी.
वाहन चेकिंग ड्राइव में मदद के लिए दरभंगा के कर्पूरी चौक पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था. ड्राइव के दौरान, बिना हेलमेट वाले सवारों को रोका गया, जुर्माना लगाया गया और फिर संस्था द्वारा हेलमेट दिए गए.
दरभंगा के DSP ने क्या कहा?
दरभंगा के DSP ट्रैफिक प्रकाश कुमार ने कहा, 'बार-बार होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के कारण कर्पूरी चौक पर एक वाहन चेकिंग ड्राइव आयोजित की गई, जहां बिना हेलमेट वाले सवारों पर पहले जुर्माना लगाया गया और फिर संस्था द्वारा मुफ्त हेलमेट दिए गए.'
कैसे हुई पहचान?
महिला पुलिस अधिकारी, जो वर्दी में थीं और पुलिस रंग की नंबर प्लेट वाली टू-व्हीलर चला रही थीं, उनको ड्यूटी पर मौजूद कर्मियों ने पहचान लिया. इसके बावजूद, DSP प्रकाश कुमार ने उनसे पूछताछ की और बिना किसी छूट के चालान जारी किया.
नियमों का उल्लंघन करने पर क्या लिया जाएगा एक्शन?
दरभंगा के DSP ने आगे कहा कि नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस वाहनों पर भी जुर्माना लगाया जाता है और इस बात पर जोर दिया कि कानून सभी के लिए समान है. पद या रैंक की परवाह किए बिना, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति का चालान किया जाएगा.
और पढ़ें
- मैट्रिक और इंटर के परीक्षार्थियों के लिए बिहार बोर्ड का खास निर्देश, जूता-मोजा पहनने पर सेंटर में नहीं ले पाएंगे एंट्री
- 10 साल में सिर्फ गेट! दरभंगा AIIMS को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़; सरकार के कछुआ चाल पर नेटिजन्स ने लिए मजे
- 'पति को चिता पर आग नहीं लगाने देना, दूध के पैसे पर्स से दे देना', बिहार में शिक्षिका ने की आत्महत्या, मिला मार्मिक सुसाइड नोट