menu-icon
India Daily

CM नीतीश कुमार ने की PM मोदी के पैर छूने की कोशिश, दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ कि वायरल हो गया Video

CM Nitish Try to Touch PM Modi Feet: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दरभंगा के एक कार्यक्रम में पीएम मोदी के पैर छूने की कोशिश की. जैसे ही वह पैर छूने के लिए झुके पीएम मोदी ने उन्हें रोक लिया और उनसे हाथ मिलाया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
CM Nitish Try to Touch PM Modi Feet
Courtesy: Social Media

CM Nitish Try to Touch PM Modi Feet: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरभंगा में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छूने के लिए झुके. लेकिन पीएम मोदी ने तुरंत हाथ पकड़कर उन्हें उठाया और उनसे हाथ मिलाया. यह दिलचस्प वाकया वहां मौजूद लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है,

वीडियो में 73 वर्षीय नीतीश कुमार मंच पर चलते हुए पीएम मोदी के पास पहुंचे और उनके पैर छूने की कोशिश की, पीएम मोदी ने उन्हें ऐसा करने से रोकते हुए उनके हाथ पकड़कर खड़े होने में मदद की और गर्मजोशी से हाथ मिलाया.

पहले भी CM नीतीश छू चुके हैं पीएम मोदी के पैर 

यह पहली बार नहीं है जब नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी के प्रति ऐसा आदरभाव दिखाया है. इससे पहले जून में संसद के सेंट्रल हॉल में एक कार्यक्रम के दौरान भी उन्होंने पीएम मोदी के पैर छूने का प्रयास किया था. अप्रैल में भी नवादा में लोकसभा चुनावी रैली के दौरान नीतीश ने पीएम मोदी का आदरभाव से पैर छूने की कोशिश की थी.

दरभंगा AIMS का किया शिलान्यास

दरभंगा में हुए इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने एम्स की आधारशिला रखी. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए उन्हें "लोकप्रिय मुख्यमंत्री" कहा और उनके शासन में बिहार को "सुशासन" का एक उदाहरण बताया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार को "जंगलराज" से बाहर निकालने में जो योगदान दिया है, उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है,

पीएम मोदी ने अपने भाषण में बिहार की पूर्ववर्ती सरकारों की आलोचना भी की और कहा कि 2005 से पहले की कांग्रेस-राजद सरकार ने जनता से झूठे वादे किए थे, उन्होंने एनडीए सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि आज बिहार डबल इंजन की सरकार के अंतर्गत हर दिशा में प्रगति कर रहा है,