CM Nitish Try to Touch PM Modi Feet: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरभंगा में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छूने के लिए झुके. लेकिन पीएम मोदी ने तुरंत हाथ पकड़कर उन्हें उठाया और उनसे हाथ मिलाया. यह दिलचस्प वाकया वहां मौजूद लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है,
वीडियो में 73 वर्षीय नीतीश कुमार मंच पर चलते हुए पीएम मोदी के पास पहुंचे और उनके पैर छूने की कोशिश की, पीएम मोदी ने उन्हें ऐसा करने से रोकते हुए उनके हाथ पकड़कर खड़े होने में मदद की और गर्मजोशी से हाथ मिलाया.
VIDEO | Bihar CM Nitish Kumar (@NitishKumar) was stopped by PM Modi as the former bowed down to touch his feet during an event in Darbhanga earlier today.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 13, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/jFFvu5LK1m
यह पहली बार नहीं है जब नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी के प्रति ऐसा आदरभाव दिखाया है. इससे पहले जून में संसद के सेंट्रल हॉल में एक कार्यक्रम के दौरान भी उन्होंने पीएम मोदी के पैर छूने का प्रयास किया था. अप्रैल में भी नवादा में लोकसभा चुनावी रैली के दौरान नीतीश ने पीएम मोदी का आदरभाव से पैर छूने की कोशिश की थी.
दरभंगा में हुए इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने एम्स की आधारशिला रखी. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए उन्हें "लोकप्रिय मुख्यमंत्री" कहा और उनके शासन में बिहार को "सुशासन" का एक उदाहरण बताया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार को "जंगलराज" से बाहर निकालने में जो योगदान दिया है, उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है,
पीएम मोदी ने अपने भाषण में बिहार की पूर्ववर्ती सरकारों की आलोचना भी की और कहा कि 2005 से पहले की कांग्रेस-राजद सरकार ने जनता से झूठे वादे किए थे, उन्होंने एनडीए सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि आज बिहार डबल इंजन की सरकार के अंतर्गत हर दिशा में प्रगति कर रहा है,