चिराग पासवान जा रहे थे पटना, अचानक बिगड़ी तबीयत, LJP-R की स्थापना दिवस समारोह में नहीं हो पाए शामिल

लोजपा रामविलास के स्थापना दिवस के मौके पर चिराग दिल्ली से पटना आ रहे थे, लेकिन अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई जिसके बाद वे एयरपोर्ट से ही आवास लौट गए.

Photo-Social Media
Gyanendra Sharma

पटना: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की तबीयत अचानक खराब हो गई है. लोजपा रामविलास के स्थापना दिवस के मौके पर चिराग दिल्ली से पटना आ रहे थे, लेकिन अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई जिसके बाद वे एयरपोर्ट से ही आवास लौट गए. 

पार्टी के बिहार प्रभावी अरुण भारती ने इसकी जानकारी दी है. पटना के कार्यक्रम में नहीं पहुंचने के बाद चिराग पासवान ने दिल्ली से ही ऑनलाइन लोजपा के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “आज का दिन हमारे लिए सिर्फ़ उत्सव का नहीं, बल्कि नए संकल्प का भी है. मेरे पिता जी ने जो सपना देखा था, उसे हमें मिलकर पूरा करना है. हमें पार्टी के संकल्प-पत्र को धरातल पर उतारना है और संगठन को जमीनी स्तर तक और मजबूत करना है.”

बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी ने किया अच्छा प्रदर्शन

चिराग ने हाल ही में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, “यह जीत बिहार की जनता ने विकास और स्थिरता के पक्ष में दी है. हमारे सभी 19 विधायक जनता की हर छोटी-बड़ी समस्या का समाधान करने में जुटे रहेंगे. हम विपक्ष में रहते हुए भी जनता की आवाज़ को विधानसभा में बुलंद करेंगे.”

समारोह में मौजूद कार्यकर्ताओं ने चिराग पासवान के जल्द स्वस्थ होने की कामना की और उनके ऑनलाइन संबोधन पर ज़ोरदार तालियाँ बजाईं. पार्टी नेताओं ने स्वर्गीय रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके सामाजिक न्याय एवं दलित-शोषित उत्थान के संघर्ष को याद किया.