'नीतीश के सीएम बनने से नहीं कोई समस्या', NDA की बंपर जीत के बाद चिराग पासवान का बड़ा ऐलान
बिहार में एनडीए की बड़ी जीत के बाद चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनने पर समर्थन दिया. NDA के कई नेताओं ने भी कहा कि नीतीश ही अगली सरकार का नेतृत्व करेंगे.
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों ने राज्य की राजनीति को एक बार फिर नई दिशा दे दी है. NDA ने 200 से अधिक सीटों के साथ शानदार जीत हासिल की, जिसके बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर अटकलें तेज हो गईं.
हालांकि, चुनावी सफलता के बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने साफ कर दिया कि मुख्यमंत्री की कमान नीतीश कुमार ही संभालेंगे. जेडीयू और एनडीए के अन्य नेताओं ने भी उनके नाम पर भरोसा जताते हुए कहा कि जनता ने उनके नेतृत्व को फिर से स्वीकार किया है.
चिराग पासवान का नीतीश कुमार पर भरोसा
एनडीए की जोरदार जीत के बाद चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे और उन्हें इस पर पूरा विश्वास है. उन्होंने कहा कि जनता ने एनडीए को ऐतिहासिक जनादेश दिया है और यह साबित कर दिया कि गठबंधन पूरी तरह एकजुट है. चिराग की पार्टी एलजेपी (आरवी) दो सीटें जीत चुकी है और 17 पर बढ़त बनाए हुए है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जनता ने उन लोगों को जवाब दिया जिन्होंने एनडीए की ताकत पर संदेह किया था.
जेडीयू का बयान और हटाई गई पोस्ट
दिन की शुरुआत में जेडीयू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा था कि नीतीश कुमार 'थे, हैं और रहेंगे' बिहार के मुख्यमंत्री, और उनका नेतृत्व 'अद्वितीय' है. हालांकि यह पोस्ट कुछ ही मिनटों में हटा दी गई, जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं शुरू हो गईं. इसके बावजूद जेडीयू नेताओं का कहना है कि पार्टी में नेतृत्व को लेकर किसी तरह का भ्रम नहीं है और नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री पद के स्वाभाविक दावेदार हैं.
एनडीए नेताओं ने भी दिया समर्थन
एनडीए के कई नेताओं ने नीतीश कुमार के समर्थन में खुलकर बात की. भाजपा नेता रामकृपाल यादव ने कहा कि जनता ने एनडीए सरकार की नीतियों और नेतृत्व पर भरोसा जताया है. उन्होंने कहा कि नतीजे यह दिखाते हैं कि महागठबंधन के गैर-जिम्मेदार बयानों का जनता ने जवाब दिया है. रामकृपाल यादव ने साफ कहा, 'नीतीश कुमार हैं और रहेंगे बिहार के मुख्यमंत्री.'
शंभवी चौधरी ने भी जताया विश्वास
एलजेपी (आरवी) की सांसद शंभवी चौधरी ने भी कहा कि नीतीश कुमार पर किसी तरह का संशय नहीं है. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार जनता से किए वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है और नीतीश कुमार ही इस मिशन का नेतृत्व करेंगे. उन्होंने भरोसा जताया कि नई सरकार बिहार में विकास के नए अध्याय की शुरुआत करेगी और गठबंधन मिलकर मजबूत प्रशासन देगा.
महागठबंधन की कमजोर पकड़
जहां एनडीए ने राज्यभर में बढ़त बनाई, वहीं आरजेडी और महागठबंधन पीछे रह गए. आरजेडी छह सीटें जीत चुकी है और 20 पर आगे है. चिराग पासवान ने कहा कि एनडीए की जीत महागठबंधन के 'अहंकार' के खिलाफ जनता का स्पष्ट संदेश है. उन्होंने कहा कि बिहार ने इस बार भी विकास और स्थिरता को चुना है, न कि भ्रमित करने वाली राजनीति को.
और पढ़ें
- '10 हजार के लालच में लोगों ने दिया वोट', बिहार में NDA की जीत पर मुकेश सहनी का बड़ा बयान
- 'जश्न मनाइए, फैसला वक्त आने पर होगा', बिहार में NDA की प्रचंड जीत के बाद CM के सवाल पर बीजेपी प्रभारी का जवाब
- जेडीयू के हरिनारायण सिंह ने रचा इतिहास, बिहार में 10वीं बार विधायक बनने का रिकॉर्ड, नॉनस्टॉप जीते चुनाव