सीजफायर के दौरान BSF जवान शहीद, अंतिम संस्कार के लिए घर पहुंचा शव; एयरपोर्ट पर CM देंगे श्रद्धांजलि

सीजफायर के दौरान पाकिस्तान द्वारा धोखे से गोलीबारी किए जाने के बाद, जम्मू कश्मीर सीमा पर तैनात बीएसएफ जवान मोहम्मद इम्तियाज अहमद ने अपने साथियों की जान बचाने के लिए शहादत दी.

Imran Khan claims
X

Operation Sindoor: सीजफायर के दौरान पाकिस्तान द्वारा धोखे से गोलीबारी किए जाने के बाद, जम्मू कश्मीर सीमा पर तैनात बीएसएफ जवान मोहम्मद इम्तियाज अहमद ने अपने साथियों की जान बचाने के लिए शहादत दी. यह घटना उन सभी के लिए एक बड़ा धक्का है, जो हमेशा सीमा पर तैनात जवानों की मेहनत और बलिदान को याद करते हैं. बिहार के छपरा जिले के इस वीर जवान की शहादत ने पूरे देश को गर्व महसूस कराया है.

बीएसएफ के जवान इम्तियाज अहमद ने अपनी जान देकर देश की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाई. अब उनका पार्थिव शरीर बिहार लाया जा चुका है और उनकी अंतिम यात्रा की तैयारी शुरू हो चुकी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना एयरपोर्ट पर जवान को श्रद्धांजलि देंगे और फिर उनका अंतिम संस्कार सारण जिले के गरखा थाना के नारायणपुर स्थित उनके पैतृक गांव में किया जाएगा.

बीजेपी ने विपक्ष पर कसा तंज

विपक्ष ने ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष सत्र बुलाने की मांग की है. इस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनका मकसद केवल आतंकवाद को खत्म करना था. उन्होंने कहा, 'हमने आतंकवादियों के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की और भारतीय सेना के पराक्रम की हर तरफ तारीफ हुई. विपक्ष हमेशा राजनीति करता है और किसी नेता का कद बढ़ने नहीं देना चाहता.'

तेजस्वी यादव पर साधा निशाना

उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों को अपने 'लैंड फॉर जॉब' और चारा चोरी के मामलों पर जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा, 'जो लोग लूटते हैं, वो देश की सुरक्षा पर दिमाग क्यों लगाते हैं? वे लूटे गए पैसे को सरकार को लौटा दें ताकि देश बेहतर तरीके से चल सके.'
 

India Daily