IND Vs NZ

सासाराम से राजद प्रत्याशी नामांकन भरते ही गिरफ्तार, 21 साल पुराने डकैती केस में उठा ले गई झारखंड पुलिस

रोहतास जिले की सासाराम विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के उम्मीदवार सत्येंद्र साह को नामांकन पत्र दाखिल करने के तुरंत बाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

Social Media
Gyanendra Sharma

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नामांकन प्रक्रिया के दौरान राजद के प्रत्याशी को पुलिस उठा ले गई.  रोहतास जिले की सासाराम विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के उम्मीदवार सत्येंद्र साह को नामांकन पत्र दाखिल करने के तुरंत बाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया. यह गिरफ्तारी 21 वर्ष पुराने एक गंभीर आपराधिक मामले से जुड़ी स्थाई वारंट के आधार पर की गई.

सोमवार को सासाराम अनुमंडल कार्यालय पहुंचे सत्येंद्र साह ने भारी सुरक्षा के बीच अपना नामांकन पत्र जमा किया. प्रक्रिया पूरी होते ही बाहर निकलते ही रोहतास पुलिस ने उन्हें घेर लिया. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई झारखंड के गढ़वा जिले के थाना क्षेत्र में 2004 में दर्ज डकैती के एक मामले (कांड संख्या 320/04) से संबंधित है. आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 395 (डकैती), 397 (डकैती के दौरान घातक हथियार का इस्तेमाल) और 120बी (आपराधिक षड्यंत्र) के तहत स्थाई वारंट जारी था, जो लंबे समय से लंबित था. साह ने इस मामले में जमानत नहीं ली थी.

राजद समर्थकों में आक्रोश 

साह मूल रूप से रोहतास जिले के करगहर थाना क्षेत्र के निवासी हैं और उनके ऊपर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हो चुके हैं. गिरफ्तारी की खबर फैलते ही सासाराम में राजद कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया. समर्थकों ने इसे सत्ताधारी एनडीए की साजिश करार देते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.

यह मामला ऐसे समय में सामने आया है जब बिहार विधानसभा चुनाव का दूसरे चरण का नामांकन चल रहा है. राजद नेताओं ने इसे महागठबंधन के खिलाफ सुनियोजित हमला बताया है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि यह घटना बिहार चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल खड़े करती है. गिरफ्तारी के कारण अब सासाराम सीट पर राजद की रणनीति पर असर पड़ने की आशंका है, और पार्टी को जल्द वैकल्पिक उम्मीदवार की तलाश करनी पड़ सकती है.