Gutka Stains in Patna Metro: कुछ दिनों पहले ही पटना में मेट्रो का उद्घाटन हुआ, जिसके बाद लोगों का लंबे समय से जारी इंतज़ार भी ख़त्म हो गया और अब पटना भी मेट्रो सेवा की उपलब्धता वाले शहरों की लिस्ट में शामिल हो गया. हालांकि अभी मेट्रो सेवा काफी सिमित है, जिसके निकट भविष्य में और अधिक विस्तारित होने की संभावना है. वही उद्घाटन के कुछ दिनों बाद ही जिस तरह से लोगों ने स्टेशन परिसर और सीढियों के पास गुटखा थूकना शुरू कर दिया है, उससे जगह-जगह लाल धब्बे नजर आने लगे हैं. सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जो इंटरनेट पर तेजी से नेटिजन्स का ध्यान खींच रही है.
दरअसल, गुटखा खाने वालों के साथ सबसे बड़ी समस्या जगह-जगह थूकने की होती है. ऐसे लोग ये भी ध्यान नहीं रखते कि सार्वजानिक जगहों को साफ़-सुथरा रखने की जिम्मेदारी न सिर्फ संबंधित एजेंसियों की, बल्कि आम लोगों की भी होती है. बीते 6 अक्टूबर को ही सीएम नीतीश कुमार ने पटना मेट्रो के 3.6 किलोमीटर लंबे सेक्शन का उद्घाटन किया था और अब जिस तरह से स्टेशन परिसर और सीढियों के पास लाल धब्बे दिख रहे हैं, उससे लोगों की सफाई को लेकर जागरूकता पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
दरअसल, सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें मेट्रो की पटरियों पर गुटखे की पीक के निशान साफ देखे जा सकते हैं, जबकि मेट्रो स्टेशन की दीवारों को भी गुटखे की पीक से रंग दिया गया है. वहीं सीढ़ियों से लेकर कोने-कोन तक गुटखा थूका हुआ देखा जा सकता है. इस वीडियो पर अब लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं और सफाई को लेकर लोगों की जागरूकता पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं.
आपको बता दें कि 6 अक्टूबर 2025 को पटना मेट्रो का उद्घाटन किया गया था, जिसे बीते मंगलवार से आम यात्रियों के लिए शुरू किया गया था. वहीं पटना मेट्रो का पहला चरण न्यू आइएसबीटी, जीरो माइल और भूतनाथ मेट्रो स्टेशन के बीच ऑपरेट हो रहा है, जिसका मिनिमम किराया 15 और मैक्सिमम 30 रुपये तय किया गया है.