menu-icon
India Daily

Halloween 2025: बच्चों के लिए कर रहे हैलोवीन पार्टी का प्लान? फॉलो करें ये 4 खास टिप्स, माहौल देख आ जाएगा मजा!

हर साल अक्टूबर महीने के आखिरी दिन हैलोवीन पार्टी मनाई जाती है. इस दिन लोग डरावने कपड़े और लुक कैरी करते हैं. अगर आप घर हैलोवीन पार्टी प्लेन कर रहे हैं तो यहां दिए गए टिप्स जरूर फॉलो करें.

princy
Edited By: Princy Sharma
Halloween 2025: बच्चों के लिए कर रहे हैलोवीन पार्टी का प्लान? फॉलो करें ये 4 खास टिप्स, माहौल देख आ जाएगा मजा!
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: विदेशों में मनाया जाने वाला एक बड़ा त्योहार हैलोवीन भारत में भी पॉपुलर हो रहा है. बच्चे और बड़े दोनों इसे खुशी से मनाते हैं. इस त्योहार का असली मकसद मरे हुए पूर्वजों को याद करना और उन्हें श्रद्धांजलि देना है. यह त्योहार हर साल अक्टूबर महीने के आखिरी दिन यानी 31 अक्टूबर को मनाया जाता है. 

हालांकि, बदलते समय के साथ इसका मतलब भी बदल गया है और लोग अब अलग-अलग तरह के कपड़े पहनकर इस दिन को खुशी और सेलिब्रेशन के साथ मनाते हैं. बच्चों को यह खास तौर पर पसंद आता है. तो, अगर आपका बच्चा हैलोवीन में आने की जिद करता है, तो आप इन टिप्स का इस्तेमाल करके कम बजट में पार्टी कर सकते हैं.

भूत की सजावट

किसी भी हैलोवीन पार्टी का दिल उसका डरावना रूप होता है. इसके लिए आपको कुछ खास करने की जरूरत नहीं है. आप अपनी खिड़कियों में मकड़ियों की तस्वीरें लगा सकते हैं और घर में कद्दू और चुड़ैल रख सकते हैं. आप अपने बच्चों के लिए भूत की पोशाकें खरीद सकते हैं. आप अपने घर में नारंगी और बैंगनी रंग की लाइटें भी लगा सकते हैं.

एंट्रेंस की सजावट

आप अपने घर की थीम से मैच करते हुए एंट्रेंस को भी सजा सकते हैं. इससे आपके मेहमानों को हैलोवीन का पूरा अनुभव मिलेगा. आप एंट्रेंस पर हैलोवीन पार्टी स्टिकर भी लगा सकते हैं.

नाइट गेम्स

आप रात में अपनी पार्टी में नाइट-थीम वाले गेम्स खेल सकते हैं. हैलोवीन को और भी खास बनाने के लिए, आप छोटे एडवेंचर गेम्स खेल सकते हैं. क्विज या क्लूज जैसे बोर्ड गेम्स भी मजेदार हो सकते हैं.

डरावनी कहानियां सुनाएं

गेम खेलने के बाद, अपने मेहमानों को इकट्ठा करें और डरावनी कहानियां सुनाएं और सुनें. इससे हैलोवीन पार्टी और मजेदार हो जाएगी और आपके मेहमानों की बराबर भागीदारी पक्की होगी.