Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव का NDA पर बड़ा आरोप, 'SIR के दौरान सरकार ने कमाए 4,000 करोड़', बोले- भ्रष्टाचार चरम पर
तेजस्वी यादव के आरोपों के साथ ही कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी सरकार और मीडिया पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि विपक्ष के नारे और गरीबों की भीड़ को मीडिया में जगह नहीं मिलती.
Bihar Election 2025: बिहार की राजनीति में एसआईआर (Special Inspection Report) को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है. आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शनिवार को कटिहार में एक सभा को संबोधित करते हुए एनडीए सरकार पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि एसआईआर के बहाने भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया गया और सिर्फ आवासीय व जाति प्रमाण पत्र बनवाने में ही लोगों से 4,000 करोड़ रुपये वसूले गए.
तेजस्वी यादव ने कहा कि मौजूदा सरकार भ्रष्टाचार और अपराध पर अंकुश लगाने में पूरी तरह विफल रही है. उन्होंने ऐलान किया कि उनकी पार्टी अगर सत्ता में आई तो बिहार को भ्रष्टाचार और अपराध से मुक्त बनाने का काम करेगी. आरजेडी नेता ने भाजपा पर सीधा हमला करते हुए आरोप लगाया कि इस भ्रष्टाचार से जमा धन का इस्तेमाल भाजपा चुनावों में करेगी.
एनडीए सरकार पर विपक्ष का दबाव
बिहार में आगामी चुनाव से पहले एसआईआर को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. विपक्षी दलों का आरोप है कि बीजेपी ने चुनाव आयोग के साथ मिलकर बिहार में गड़बड़ी करने की साजिश रची है. इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने 4,000 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर एनडीए सरकार की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. अब देखना होगा कि इन गंभीर आरोपों पर सरकार की ओर से क्या जवाब आता है.
राहुल गांधी ने भी साधा निशाना
तेजस्वी यादव के आरोपों के साथ ही कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी सरकार और मीडिया पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि विपक्ष के नारे और गरीबों की भीड़ को मीडिया में जगह नहीं मिलती. राहुल गांधी ने कहा, 'वोट चोर गद्दी छोड़ का नारा आप टीवी पर नहीं देखेंगे, क्योंकि यह गरीबों, मजदूरों और किसानों की भीड़ है. हमें वोट चोरी नहीं होने देना चाहिए.'
और पढ़ें
- 'हम भ्रष्टाचार मुक्त, अपराध मुक्त सरकार देने के लिए काम करेंगे,' रैली में बोले RJD नेता तेजस्वी यादव
- Bihar Flood: भारी बारिश के बाद लोकेन नदी उफान पर, नालंदा में दर्जनों घर बहे, लाखों की फसल बर्बाद; सामने आया खौफनाक वीडियो
- Bihar Fake Teacher Case: गजब लापरवाही! मरने के बाद भी नहीं मिला चैन, बिहार में मृत शिक्षक पर दर्ज हुआ केस