पटना से सीवान तक सियासी संग्राम, रिकॉर्ड वोटिंग के बाद इन 25 'वीआईपी' सीटों पर होगा आज फैसला; काउंटिंग शुरु
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आज आने वाले हैं, जिसके लिए काउंटिग शुरु हो चुकी है और पूरे राज्य की नजर उन 25 खास सीटों पर टिकी है.
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आज अभी थोड़ी ही देर आने शुरू होंगे और पूरे राज्य की नजर उन 25 खास सीटों पर टिकी है जहां NDA और महागठबंधन दोनों ही अपनी प्रतिष्ठा दांव पर लगाए बैठे हैं. पटना से लेकर सीवान तक यह मुकाबला सत्ता के भविष्य का फैसला करेगा. इस बार दो चरणों यानी 6 और 11 नवंबर को हुए मतदान में रिकॉर्ड वोटिंग दर्ज की गई है और कई हाई प्रोफाइल उम्मीदवारों के बीच रोमांचक टक्कर देखने को मिल रही है.
दानापुर सीट पर केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव NDA की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं और उनका मुकाबला RJD के रीत लाल यादव से है जो पटना की शहरी और ग्रामीण राजनीति का बड़ा चेहरा माने जाते हैं. मनेर में NDA के जितेंद्र यादव का मुकाबला महागठबंधन के भाई वीरेंद्र से है जो स्थानीय स्तर पर मजबूत पकड़ रखने वाले उम्मीदवार हैं.
छपरा सीट के चर्चा की क्या है वजह?
सारण की छपरा सीट कई वजहों से चर्चा में है क्योंकि यहां भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव महागठबंधन से मैदान में हैं और उनका मुकाबला NDA की छोटी कुमारी से है. फुलवारी में पूर्व मंत्री श्याम रजक NDA उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं और उनका सामना महागठबंधन के गोपाल रविदास से है.
तारापुर सीट क्यों है महत्वपूर्ण?
तारापुर सीट भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां उप मुख्यमंत्री और NDA नेता सम्राट चौधरी चुनाव मैदान में हैं और उनका मुकाबला अरुण कुमार से हो रहा है. पटना साहिब सीट पर BJP के रत्नेश कुशवाहा कांग्रेस के शशांत शेखर को चुनौती दे रहे हैं. यह सीट शहरी और उच्च जाति प्रधान क्षेत्र होने के कारण राजनीतिक रूप से बेहद संवेदनशील मानी जाती है.
लखीसराय में क्या है स्थिति?
लखीसराय में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा NDA की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं और उन्हें महागठबंधन के अमन राज से कड़ी चुनौती मिल रही है. महुआ सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है जहां NDA के संजय कुमार सिंह RJD के मुकेश रोशन और जेजेडी के तेज प्रताप यादव को चुनौती दे रहे हैं.
राघोपुर सीट के सुर्खियों में होने की क्या है वजह?
राघोपुर सीट सबसे अधिक सुर्खियों में है क्योंकि यहां मुख्यमंत्री पद के दावेदार तेजस्वी यादव चुनाव लड़ रहे हैं. उनका मुकाबला NDA के सतीश कुमार यादव और जन सुराज के चंचल सिंह से है. मोकामा में NDA के बाहुबली अनंत सिंह का मुकाबला महागठबंधन के सूरजभान सिंह और जन सुराज के पीयूष प्रियदर्शी से है. करगहर सीट पर NDA के बशिष्ठ सिंह महागठबंधन के संतोष मिश्रा और JSP के रितेश पांडे से भिड़ रहे हैं.
गोपालपुर में कौन है आमने-सामने?
गोपालपुर सीट पर NDA के डबलू यादव महागठबंधन के शैलेश मंडल और निर्दलीय गोपाल मंडल से मुकाबला कर रहे हैं. नालंदा में श्रवण कुमार NDA की ओर से खड़े हैं और उनका सामना महागठबंधन के कौशलेंद्र कुमार से है. सीवान सीट पर पूर्व मंत्री मंगल पांडे NDA की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं और उनका मुकाबला RJD के वरिष्ठ नेता अवध बिहारी चौधरी से है जो इस चुनाव को और दिलचस्प बना रहा है.
अलीनगर सीट पर प्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर NDA उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही हैं और उनका मुकाबला RJD के बिनोद मिश्रा से है. कुम्हरार सीट पर BJP के संजय गुप्ता कांग्रेस के इंद्रदीप चंद्रवंशी और JSP के केसी सिन्हा से भिड़ रहे हैं.
और पढ़ें
- बिहार चुनाव नतीजों से पहले सस्पेंस बरकरार, महिला, युवा और जातीय समीकरण तय करेंगे सत्ता की बाजी!
- 'EVM से भरा हुआ ट्रक...',नतीजों से पहले RJD ने वीडियो शेयर कर किया बड़ा दावा, प्रशासन ने तुरंत आरोप किए खारिज
- 'नेपाल और बांग्लादेश जैसा हाल होगा', बिहार चुनाव के नतीजों से एक दिन पहले RJD नेता का भड़काऊ बयान