Year Ender 2025 SIR

Bihar Election: प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी में दोफाड़! उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होते ही 'महाभारत'

वही इस सियासी बवाल पर प्रशांत किशोर ने कहा कि घर-परिवार की बात है, लोगों का टिकट कटा है तो उसकी नाराजगी स्वाभाविक है. सभी को पता है कि जसराज में पैसे या बाहुबल का बोलबाला नहीं है और हमने समाज से जो वादा किया है उसे पूरा किया है.

X
Kanhaiya Kumar Jha

Bihar Election: बिहार में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने 51 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है, लेकिन पार्टी द्वारा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होते ही पार्टी के नेताओं के बीच असंतोष व्यापत हो गया है, जिससे सियासी बवाल शुरू हो गया है. टिकट वितरण से नाराज़ पार्टी नेताओं ने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान होने के साथ ही पार्टी के पटना स्थित कार्यालय पर जमकर नारेबाजी की और हंगामा शुरू कर दिया.

दरअसल, टिकट न मिलने से नाराज पार्टी के करीब दर्ज़न भर नेताओं ने पार्टी के पटना स्थित कार्यालय पर हंगामा करना शुरू कर दिया और जमकर नारेबाजी की. पार्टी के असंतुष्ट नेताओं के हंगामे से पार्टी कार्यालय पर गहमागहमी की स्थिति बन गई. बवाल बढ़ता देख पार्टी के सीनियर नेताओं ने मोर्चा संभाला और हंगामा कर रहे नेताओं को समझा-बुझाकर शांत कराया. 

लोगों का टिकट कटा है तो उसकी नाराजगी स्वाभाविक है: प्रशांत किशोर

वही इस सियासी बवाल पर प्रशांत किशोर ने कहा कि घर-परिवार की बात है, लोगों का टिकट कटा है तो उसकी नाराजगी स्वाभाविक है. सभी को पता है कि जसराज में पैसे या बाहुबल का बोलबाला नहीं है और हमने समाज से जो वादा किया है उसे पूरा किया है. बिहार में जन सुराज की व्यवस्था में महज 243 नहीं बल्कि हज़ारों लोग काम कर रहे हैं. जिन लोगों का टिकट कटा है, उन्हें भी पार्टी साथ लेकर चलेगी और योग्यता के हिसाब से पार्टी में जगह भी दी जाएगी. 

6 और 11 नवंबर को दो चरणों में होने हैं मतदान

बता दें कि बिहार में विधानसभा की कुल 243 सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होना है. 6 नवंबर को पहले चरण की वोटिंग होगी. इस दौरान 121 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. वही दूसरे चरण में 11 नवंबर को 122 विधानसा सीटों के लिए वोटिंग होगी. प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 7.42 करोड़ है, जिसमें सेपुरुष मतदाता 3.92 करोड़ और महिला मतदाता 3.50 करोड़ हैं. करीब 14 लाख वोटर पहली बार मतदान करेंगे. नतीजों का ऐलान 14 नवंबर को होगा.