Bihar Jeevika Didi: बिहार विधानसभा चुनाव में अब बस कुछ दिनों का समय बचा है. ऐसे में सभी पार्टियों ने चुनावी वादे करने शुरू कर दिए हैं. राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी आज यानी बुधवार को घोषणा कि है कि अगर महागठबंधन इस बार सत्ता में आती है तो बिहार की सभी संविदा कर्मियों की नौकरी पक्की कर दी जाएगी. साथ ही यह भी कहा कि 'जीविका सीएम दीदियों' को 30,000 रुपये मासिक वेतन के साथ 20 महीने के अंदर हर घर में एक सरकारी नौकरी दी जाएगी.
तेजस्वी ने कहा कि सत्ता में आने के बाद उनकी सरकार सभी जीविका सीएम (कम्युनिटी मोबिलाइज़र) दीदियों सहित सभी संविदा कर्मियों को स्थायी कर देगी. इतना ही नहीं उनके वेतन में वृद्धि भी किया जाएगा और उन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि लंबी समय से इसकी मांग की जा रही है, हम सत्ता में आते ही इसे पूरा करेंगे.
राजधानी पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बात को रखते हुए तेजस्वी ने कहा कि आप सभी जानते हैं कि इस सरकार में जीविका दीदियों के साथ अन्याय किया गया है. उन्होंने कहा कि हमने फैसला किया है कि हम उनका वेतन बढ़ाकर 30,000 रुपये प्रति माह कर देंगे. साथ ही उन्हें सरकारी कर्मचारी का भी दर्जा दिया जाएगा. उन्होंने अपनी इस घोषणा के बारे में बात करते हुए कहा कि यह कोई साधारण घोषणा नहीं है. जीविका दीदियों द्वारा काफी समय से इसकी मांग की जा रही है. जिसे अनसुना किया जा रहा है.
बिहार चुनाव में अब महज कुछ दिनों का समय बचा है. ऐसे में सभी पार्टियां अपनी आखिरी कोशिश करने में जुटी है. एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन एक बार फिर से सत्ता में वापसी का दावा कर रहीं. वहीं दूसरी ओर महागठबंधन बिहार की जनता से एक बार भरोसा करने की अपील कर रही है. हालांकि महागठबंधन में सीट बंटवारा सही से नहीं हो पाने का फायदा एनडीए को मिल सकता है. ऐसे में यह देखना होगा कि बिहार की जनता किसे अपना नेता चुनती है. बिहार में इस बार चुनाव दो चरणों में होना है. पहला चरण 6 नवंबर को होगा, वहीं दूसरा चरण 11 नवंबर को होना है. वहीं इसके नतीजे 14 नवंबर को जारी किया जाएगा.