Bihar Elections 2025: अमित शाह ने CM नीतिश के 225 सीटों का सपना किया चकनाचूर! 160 से बनेगी सरकार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए एनडीए का नया लक्ष्य तय किया है. अब 160 से अधिक सीटों के साथ भाजपा और एनडीए सरकार बनाने का लक्ष्य है, जबकि पहले 225 सीटों का दावा किया जा रहा था. यह निर्णय खुफिया जानकारी और सर्वे रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है.

India Daily Digital
Princy Sharma

Bihar Assembly Elections 2025: केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए एक नया लक्ष्य तय किया है. उन्होंने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सीट टारगेट में कटौती करते हुए अब 160 से ज्यादा सीटों के साथ NDA और भाजपा को दूसरी बार सरकार बनाने का लक्ष्य दिया है. 

इससे पहले बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके नेतृत्व वाली पार्टी JDU समेत अन्य एनडीए नेता लगातार 225 सीटों का दावा कर रहे थे, लेकिन अब इस टारगेट में कमी की गई है. विशेषज्ञों का मानना है कि यह निर्णय खुफिया रिपोर्ट, ग्राउंड फीडबैक और सर्वे रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है.

अमित शाह ने क्या कहा? 

अररिया जिले के फारबिसगंज में कोशी, पूर्णिया और भागलपुर प्रमंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि इस बार बिहार के लोग दीपावली पर चार दिवाली मनाएंगे. अमित शाह ने कहा, 'पहली दिवाली भगवान श्रीराम के अयोध्या लौटने की याद में, दूसरी दिवाली 75 लाख जीविका दीदियों के खाते में ₹10,000 पहुंचने की याद में, तीसरी दिवाली 395 से ज्यादा चीजों पर जीएसटी घटने की खुशी में और चौथी दिवाली 160 सीटों के साथ NDA-BJP की सरकार बनाने की खुशी में मनाई जाएगी.'

इसके अलावा, बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे एनडीए नेताओं की 28 अक्टूबर 2024 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई थी, जिसमें जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने 220 सीटों जीतने का लक्ष्य रखा था. इसके बाद '2025 में 225 और फिर से नीतीश का नारा' भी सामने आया था, जिसे अब अमित शाह ने बदल दिया है.

सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा तेज

अमित शाह के इस फैसले के बाद, एनडीए गठबंधन में सीटों के बंटवारे की चर्चा और तेज हो गई है. चिराग पासवान समेत अन्य नेता अब नवरात्रि के बाद सीटों के बंटवारे पर अंतिम सहमति बनाने की कोशिश कर रहे हैं. अमित शाह ने खुद कहा है कि नवरात्रि के बाद सीट शेयरिंग की घोषणा की जाएगी.

आखिरकार, मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार 4 अक्टूबर को बिहार दौरे पर आ रहे हैं और चुनाव की तारीख की अंतिम समीक्षा करेंगे. चुनाव की तारीख 6 अक्टूबर से पहले किसी भी दिन घोषित हो सकती है.