menu-icon
India Daily

धनतेरस पर नई 2025 स्कोडा ऑक्टेविया RS खरीदने का बना रहें मन? यहां जानिए कीमत से लेकर हर खासियत की पूरी डिटेल

Skoda Octavia RS 2025: नई 2025 स्कोडा ऑक्टेविया RS भारत में लॉन्च हो गई है, जिसकी कीमत 49.99 लाख रुपये है. इसमें 2.0 TSI इंजन, 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार 6.4 सेकंड में, 19-इंच अलॉय व्हील्स, 11-स्पीकर ऑडियो सिस्टम और 360° कैमरा जैसी खासियतें हैं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Skoda Octavia RS 2025
Courtesy: Pinterest

Skoda Octavia RS 2025: आज धनतेरस है ऐसे में अगर आप भी नई गाड़ी लेने की सोच रहे हैं तो हम लेकर आए हैं बेस्ट ऑप्शन. नई 2025 स्कोडा ऑक्टेविया RS भारत में लॉन्च हो चुकी है और कार उत्साही लोगों के बीच काफी चर्चा का विषय बन गई है. नई ऑक्टेविया RS अपनी स्पोर्टी डिजाइन, दमदार परफॉर्मेंस और आधुनिक तकनीकी फीचर्स के कारण भारतीय बाजार में अपील बढ़ा रही है. इस मॉडल में 2.0 TSI इंजन लगाया गया है, जो 195 kW (265 PS) और 370 Nm टॉर्क प्रदान करता है.

इसकी अधिकतम गति 250 किमी/घंटा तक सीमित है. स्पोर्टी सस्पेंशन, बेहतर हैंडलिंग और आकर्षक रंग विकल्पों के साथ नई ऑक्टेविया RS ड्राइविंग अनुभव को नए स्तर पर ले जाती है.

इंजन

इसकी खासियत इसका 2.0 TSI इंजन है जो 195 kW (265 PS) और 370 Nm टॉर्क पैदा करता है.यह 0-100 किमी/घंटा की रफ़्तार मात्र 6.4 सेकंड में पकड़ लेता है और इसकी अधिकतम गति इलेक्ट्रॉनिक रूप से 250 किमी/घंटा तक सीमित है.नई ऑक्टेविया RS पाँच रंगों में उपलब्ध है: माम्बा ग्रीन, कैंडी व्हाइट, रेस ब्लू, मैजिक ब्लैक और वेलवेट रेड.कार में स्पोर्टी सस्पेंशन और बेहतर हैंडलिंग भी है.

टायर

नई ऑक्टेविया RS में एलईडी मैट्रिक्स हेडलाइट्स, डायनामिक इंडिकेटर्स वाले एलईडी टेल लैंप और ग्लॉसी ब्लैक ट्रिम हैं. कार में 19-इंच एलियास एन्थ्रेसाइट अलॉय व्हील्स और लो-प्रोफाइल 225/40 R19 स्पोर्ट्स टायर हैं.इसकी लंबाई 4,709 मिमी, चौड़ाई 1,829 मिमी और ऊंचाई 1,457 मिमी है.नई RS का व्हीलबेस 2,677 मिमी है और इसकी बूट क्षमता 600 लीटर से 1,555 लीटर तक बढ़ाई जा सकती है.

ऑडियो सिस्टम

अंदर, इसमें 11-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, HUD, 10 एयरबैग, 360-डिग्री एरिया व्यू कैमरा, पावर्ड बूट रिलीज़ और भी बहुत कुछ है.नई RS कार उत्साही लोगों के लिए है और इसकी कीमत 50 लाख रुपये के आसपास होने के कारण यह ज़्यादा लोगों को पसंद आएगी.अगर आपको परफॉर्मेंस पसंद है, लेकिन साथ ही रोज़ाना ड्राइविंग भी पसंद है, तो RS पर विचार किया जा सकता है, हालाँकि इसकी उपलब्धता सीमित है.

कीमत

इम्पोर्टेड होने के बावजूद इसकी कीमत 49.99 लाख रुपये है, जो काफी प्रतिस्पर्धी है.पिछले मॉडलों के विपरीत, नई ऑक्टेविया इम्पोर्टेड होगी और इसकी कीमत पहले वाली ऑक्टेविया से ज्यादा है, लेकिन यह अन्य CBU इम्पोर्टेड उत्पादों की तुलना में प्रतिस्पर्धी है.कार 20 मिनट में ही बिक गई और इसकी डिलीवरी 6 नवंबर से शुरू होगी.