PM मोदी की मां को अपशब्द को लेकर घमासान के बीच बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट, 3 चरणों में मतदान, कब आएगा शेड्यूल

निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं. मतदाता सूची के संशोधन के साथ-साथ मतदान केंद्रों की व्यवस्था, सुरक्षा इंतजाम, और अन्य जरूरी तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं.

Social Media
Gyanendra Sharma

 Bihar assembly elections: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर माहौल बनता जा रहा है. भारत निर्वाचन आयोग जल्द ही अक्टूबर 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव का औपचारिक कार्यक्रम घोषित कर सकता है. सूत्रों के अनुसार, राज्य में मतदान नवंबर 2025 के पहले और दूसरे सप्ताह में तीन चरणों में हो सकता है. 

बिहार में दीपावली और छठ पूजा जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग मतदान की तारीखों का निर्धारण करेगा. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इन पर्वों के दौरान मतदाताओं को किसी तरह की असुविधा न हो. 

22 साल बाद वोटर लिस्ट का विशेष संशोधन

निर्वाचन आयोग ने बिहार में मतदाता सूची को अपडेट करने के लिए विशेष पहल की है. करीब 22 साल बाद राज्य में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया शुरू की गई है. इसके तहत जुलाई 2025 में घर-घर सर्वे का कार्य पूरा किया गया. अगस्त में ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की गई, जिस पर दावे और आपत्तियां दर्ज करने का मौका दिया गया. अब आयोग इन आपत्तियों और दावों के निपटारे में जुटा हुआ है. 30 सितंबर 2025 को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी, जो आगामी विधानसभा चुनाव का आधार बनेगी.

चुनाव की तैयारियां जोरों पर

निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं. मतदाता सूची के संशोधन के साथ-साथ मतदान केंद्रों की व्यवस्था, सुरक्षा इंतजाम, और अन्य जरूरी तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं. बिहार में 243 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले इस चुनाव में लाखों मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. आयोग का लक्ष्य है कि हर पात्र मतदाता का नाम सूची में शामिल हो और कोई भी वोट देने से वंचित न रहे.