पटना: भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने छठ पर्व के तीसरे दिन पटना के दीघा घाट पर सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया. लोक आस्था का यह महापर्व बिहार की सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक है और अक्षरा ने इसे पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया. पारंपरिक परिधान में सजी अक्षरा ने श्रद्धालुओं के साथ मिलकर छठ गीत गाए और पूजा-अर्चना की.
इस दौरान उनका उत्साह और भक्ति देखते ही बन रहा था. अक्षरा ने बताया कि छठ पूजा उनके लिए केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि बिहार की संस्कृति और भावनाओं का अभिन्न हिस्सा है. उन्होंने कहा, 'यह पर्व हमारे दिलों में बसा है. बचपन से इसे मनाते हुए बड़ी हुई हूं और हर साल इसे पूरे विधि-विधान से निभाती हूं.'
दीघा घाट पर मौजूद भक्तों के बीच अक्षरा की सादगी और श्रद्धा ने सभी का ध्यान खींचा. उन्होंने पूजा के दौरान सूर्य देव को अर्घ्य देते हुए सभी के लिए सुख, समृद्धि और उन्नति की कामना की. छठ पूजा का तीसरा दिन, जिसे ‘संध्या अर्घ्य’ के नाम से जाना जाता है, बिहार में विशेष रूप से उत्साह के साथ मनाया जाता है.
#WATCH | Bihar: Bhojpuri actress Akshara Singh joins others in singing Chhath songs at Digha Ghat in Patna, as they all come here to offer 'Arghya' to the setting sun on the third day of #ChhathPuja pic.twitter.com/lfQkhALhlQ
— ANI (@ANI) October 27, 2025
इस अवसर पर लोग नदियों और घाटों पर एकत्रित होकर सूर्य को अर्घ्य देते हैं. अक्षरा ने भी इस परंपरा को बरकरार रखते हुए दीघा घाट पर पूजा की. उन्होंने कहा, 'छठ पूजा का हर पल आनंदमयी होता है. तीन दिन के इस व्रत में थकान नहीं, बल्कि एक अलग ही ऊर्जा मिलती है.'
#WATCH | Patna, Bihar: Bhojpuri actress Akshara Singh says, "I am not tired at all. These three days just flew by. Today is the first 'arghya', and Chhath Puja is in the heart and soul of every Bihari. We have all grown up listening to and singing to the Chhath songs... I want to… https://t.co/xGIK8aw1DT pic.twitter.com/VhsHzuiYwd
— ANI (@ANI) October 27, 2025
अक्षरा ने अपने प्रशंसकों और बिहारवासियों के लिए भी संदेश दिया. उन्होंने कामना की कि यह पर्व सभी के जीवन में खुशहाली और समृद्धि लाए. उनकी इस भक्ति और सादगी ने सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोरीं, जहां उनके वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं. अक्षरा की यह छठ पूजा न केवल उनकी आस्था को दर्शाती है, बल्कि भोजपुरी सिनेमा के सितारों के सांस्कृतिक जुड़ाव को भी उजागर करती है.