बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में बाहुबली नेताओं का दबदबा, जानें कौन कितना है अमीर
Bihar Assembly Election 2025: बिहार चुनाव में साफ दिख रहा है कि राजनीति में अब भी धन, बाहुबल और विरासत की बड़ी भूमिका है. लेकिन इसके साथ ही कुछ नए चेहरे मेहनत और योग्यता से भी अपनी पहचान बना रहे हैं.
Bihar Assembly Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव का माहौल बन चुका है. पार्टियां प्रचार में भी लग गई हैं. महागठबंधन ने तो अपना सीएम फेस भी घोषित कर दिया है. महागठबंधन की तरफ से तेजस्वी यादव इस बार का सीएम फेस होंगे. इनके अलावा बिहार चुनाव के दौरान इस बार फिर से कुछ जाने-माने बाहुबली नेता मैदान में उतर रहे हैं. इस बार चर्चा उनकी इमेज की नहीं बल्कि उनके पैसे ही हैं.
कई लोग यह जानना चाहते हैं कि जिन नेताओं को वो वोट देने जा रहे हैं, उनके पास संपत्ति कितनी है. यहां हम आपको बताएंगे कि चुनावी मैदान में कौन-कौन से बाहुबली उतरेंगे और उनके पास संपत्ति कितनी है.
अनंत सिंह और उनकी पत्नी नीलम देवी हैं कितने अमीर:
मोकामा सीट से जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह और उनकी पत्नी नीलम देवी बिहार के सबसे अमीर नेताओं में गिने जा रहे हैं. इन दोनों की कुलर संपत्ति 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. अनंत सिंह के पास करीब ₹37.88 करोड़ की संपत्ति है, जबकि उनकी पत्नी नीलम देवी ₹62.72 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं. उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां, लाखों के सोने के गहने और करीब ₹50 करोड़ की जमीन-जायदाद है.
सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी भी करोड़पति:
मोकामा से ही आरजेडी उम्मीदवार वीणा देवी का भी काफी नाम है. इनके पास पटना के डाकबंगला चौक पर दो फ्लैट हैं. इनकी कीमत करीब 7 करोड़ रुपये है. इसके अलावा, उनके पास करीब डेढ़ करोड़ रुपये का सोना भी है.
सुनील पांडे के बेटे विशाल प्रशांत की संपत्ति:
तरारी से चुनाव लड़ रहे विशाल प्रशांत के पास भी अच्छी-खासी संपत्ति है. उनकी और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राज की कुल संपत्ति ₹4 करोड़ से ज्यादा है. ऐश्वर्या के पास लगभग तीन किलो सोना और हीरे हैं.
शहाबुद्दीन और आनंद मोहन के बेटे भी दौलतमंद:
सीवान के दिवंगत नेता शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब (RJD) और आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद (JDU) की बात करें तो ये दोनों भी इस लिस्ट में शामिल हैं. ओसामा और उनकी पत्नी के पास 5 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है. चेतन आनंद और उनकी पत्नी की कुल संपत्ति भी करोड़ों में है.
और पढ़ें
- Bihar election 2025: बिहार चुनाव में 'प्रवासी वोटर' बनेंगे गेमचेंजर, 50 लाख मतदाताओं पर टिकी सबकी नजर; बढ़ा सियासी तापमान
- Bihar Elections 2025: इस दिन महागठबंधन जारी करेगा घोषणापत्र, जनता से किए जा सकते हैं ये वादे
- महागठबंधन के चार उम्मीदवारों ने ऐन मौके पर छोड़ा मैदान, जानें क्यों वापस लिए नामांकन?