'जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं...', NDA छोड़ने की खबर पर चिराग पासवान का बड़ा बयान, इन अफवाहों पर लगाई रोक
बिहार चुनाव से पहले एनडीए से अलग होने की खबरों को चिराग पासवान ने अफवाह बताया और विपक्ष पर झूठ फैलाकर भ्रम पैदा करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, गठबंधन में दरार की संभावना नहीं है. सीट बंटवारे पर अभी कोई चर्चा नहीं हुई है और फैसला सर्वसम्मति से होगा.
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए से अलग होने की अटकलों पर लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया है. गुरुवार को पटना पहुंचते ही मीडिया से बातचीत में चिराग ने इन खबरों को पूरी तरह निराधार बताया और कहा कि यह विपक्ष की साजिश है.
चिराग पासवान ने कहा कि जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, एनडीए से अलग होने का सवाल ही नहीं उठता. मैंने कभी ऐसा बयान नहीं दिया और न ही देने का इरादा है. कुछ राजनीतिक ताकतें हमें गठबंधन से अलग करने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन वे इसमें सफल नहीं होंगी.
विपक्ष पर सीधा आरोप
केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वह झूठी बातें फैलाकर जनता में भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहा है. उनके मुताबिक, विपक्ष जानता है कि जब तक एनडीए एकजुट है, सत्ता परिवर्तन मुश्किल है. उन्होंने कहा कि गठबंधन पहले से ज्यादा मजबूत है और चुनाव में एक साथ उतरेगा.
मनगढ़ंत खबरों पर नाराजगी
हाल ही में एक निजी चैनल के इंटरव्यू के बाद यह खबर फैली कि चिराग पासवान बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेंगे. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए चिराग ने कहा कि मैंने ऐसा कभी नहीं कहा. जो बातें कही ही नहीं गईं, वही फैलाई जा रही हैं. यह पूरी तरह मनगढ़ंत खबर है.
सीट बंटवारे पर अभी चर्चा नहीं
सीट शेयरिंग के सवाल पर चिराग पासवान ने साफ किया कि अभी गठबंधन के अंदर इस विषय पर कोई चर्चा नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि जब भी सीट बंटवारे पर चर्चा होगी, फैसला सर्वसम्मति से होगा. ऐसे मुद्दे मीडिया की अटकलों से नहीं, बल्कि राजनीतिक संवाद से तय होते हैं.
चिराग पासवान की नाराजगी
बार-बार एक ही सवाल पूछे जाने पर चिराग पासवान नाराज हो गए और बातचीत बीच में छोड़कर चले गए. जाते-जाते उन्होंने कहा कि मैं बार-बार वही जवाब नहीं दे सकता, जो पहले दे चुका हूं.
और पढ़ें
- BIhar SIR Row: बिहार में हटाए गए 65 लाख वोटरों की जानकारी शेयर करे चुनाव आयोग, बिहार SIR को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया निर्देश
- बिहार में वोटर कार्ड घोटाला, तेजस्वी यादव ने JDU MLC और सांसद पत्नी पर फोड़ा बम! एक्शन में इलेक्शन कमीशन
- 'पहली बार मृत लोगों के साथ चाय पी, मजा आ गया', राहुल गांधी ने वीडियो शेयर कर चुनाव आयोग पर कसा जोरदार तंज