menu-icon
India Daily

Gaya Aircraft Crash: बिहार के गया में सेना का एयरक्राफ्ट क्रैश, सवार थे दो पायलट

Gaya Aircraft Crash:बिहार के बोधगया के बगदाहा में मंगलवार की सुबह सेना का एक छोटा एयरक्राफ्ट क्रैश हुआ है. प्रशिक्षण देने के लिए ओटीए से माइक्रो एयरक्राफ्ट ने उड़ान भरा था. इसमें दो पायलट सवार थे.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Gaya Aircraft News

Gaya Aircraft Crash: बिहार के बोधगया के बगदाहा में मंगलवार की सुबह सेना का एक छोटा एयरक्राफ्ट क्रैश हुआ है. प्रशिक्षण देने के लिए ओटीए से माइक्रो एयरक्राफ्ट ने उड़ान भरा था. इसमें दो पायलट सवार थे. दोनों सुरक्षित हैं. घटना के बाद  ट्रेनिंग एकेडमी के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. शुरुआती खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि इंजन में अचानक खराबी आने की वजह से यह घटना हुई है. हालांकि जांच के बाद बाकी चीजें पता चलेंगी.

एयरक्राफ्ट के गिरने के बाद घटना स्थल पर भीड़ जुट गई है. अचानक तेज आवाज के साथ गिरने के बाद गांव में थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई. गेहूं के खेत में एयरक्राफ्ट गिरा. घटना के बाद माइक्रो विमान में सवार दोनों पायलट बाहर आ गए. इसके बाद पायलट ने ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी को इसकी सूचना दी. सूचना के बाद ओटीए अधिकारी मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त विमान को वापस कैंप में ले गये.