'आपके परदादा ने ही इसे शुरू किया था', SIR को लेकर बिहार के सीतामढ़ी में राहुल गांधी पर जमकर बरसे शाह
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को लेकर शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला.
Amit Shah Bihar Rally: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को लेकर शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला. बिहार के सीतामढ़ी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी और विपक्ष SIR का विरोध इसलिए कर रहा है क्योंकि घुसपैठिए उनके वोटबैंक हैं.
शाह ने कहा, 'बिहार चुनाव से पहले घुसपैठियों के नाम वोटर लिस्ट से हटाए जाने चाहिए या नहीं. हमारा संविधान उन लोगों को भारत में वोट करने की आजादी नहीं देता जो यहां पैदा नहीं हुए.'
घुसपैठिए उनके वोट बैंक हैं
शाह ने आगे कहा कि राहुल गांधी संविधान को इधर से उधर लेकर घूम रहे हैं. उन्हें इसे खोलकर पढ़ना चाहिए...वे SIR का विरोध इसलिए कर रहे हैं क्योंकि घुसपैठिए उनके वोट बैंक हैं. शाह ने कहा कि राहुल गांधी कृपया वोट बैंक की राजनीति बंद करिए.