Lok Sabha Elections 2024

'इस युग का बेस्ट बल्लेबाज, डिजर्व करता है T20 की ट्रॉफी', युवराज ने किस खिलाड़ी के लिए पढ़े कसीदे

Yuvraj Singh On Virat Kohli: भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने विराट कोहली को इस युग का सबसे बेस्ट खिलाड़ी बताया है.

India Daily Live
LIVETV

Yuvraj Singh On Virat Kohli: पूर्व भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह ने आगामी टी20 विश्व कप को लेकर रन मशीन किंग कोहली के कसीदे पढ़े हैं. उन्होंने कोहली को हर फॉर्मेट का इस युग का बेस्ट बल्लेबाज बताते हुए बताया कि क्यों वो भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इतने स्पेशल

2023 में हुए वनडे विश्व कप में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 765 रन बनाए थे. कोहली भारत की ओर से छठी बार टी 20 विश्व कप खेलने जा रहे हैं. उनकी नजरें विश्व कप की ट्रॉफी पर टिकी हुई होंगी.

'कोहली डिजर्व करते हैं ट्रॉफी'

2011 विश्व कप के मैन ऑफ  द टूर्नामेंट रहे युवराज सिंह ने कहा है कि कोहली टी 20 विश्व कप की ट्रॉफी डिजर्व करते हैं. उनसे ज्यादा डिजर्विंग कोई और नहीं है.

युवराज ने कहा कि कोहली ने निश्चित तौर पर इस युग में सभी बड़े रिकॉर्ड तोड़े हैं. मुझे लगता है कि वो हर एक फॉर्मेट के अपनी जनरेशन के बेस्ट बल्लेबाज हैं. और मुझे यह भी लगता है कि वो विश्व कप का मेडल डिजर्व करते हैं.

विराट को गेम चेंज करना आता है

उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कोहली को अपना गेम बखूबी पता होता है. उन्हें पता रहता है कि अगर वह अंत तक रहेंगे तो वह भारत को जीत दिला देंगे. उन्होंने ऐसा कई बार किया है. मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी किया था. एक बार स्थिति को समझने के बाद वह समझ जाते हैं कि किस तरह से बैटिंग करनी है. उसे पता होता है कि कब बॉलर को अटैक करना है और किस तरह से गेम को चेंज करना है.

विराट की सक्सेस का राज

युवराज ने बताया कि  विराट इसलिए अच्छा खेलते हैं क्योंकि वह जब भी नेट पर प्रैक्टिस करने जाते हैं तो वह गेंद को प्रैक्टिस के लिहाज ने नहीं खेलते. बल्कि वह मैच की तरह की प्रैक्टिस में खेलते हैं. मेरे ख्याल से उनकी सफलता में उनकी प्रैक्टिस का बहुत बड़ा योगदान है.

2014 के टी20 विश्व कप की ही तरह कोहली उसी अंदाज में बैटिंग कर रहे है. आईपीएल में वह इस समय ऑरेंज कैप होल्ड किए हुए हैं. उन्होंने 11 मैचों में 148 की स्ट्राइक रेट से 542 रन बनाए हैं.

टी 20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया

टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैं. वहीं, हार्दिक पांड्या उप कप्तान हैं. इस टीम में यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह , जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज को मौका मिला है. वहीं स्टैंडबाई के रूप में शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान को चुना गया है.