Swati Maliwal

T20 World Cup 2024: जिसे सेलेक्टर्स ने किया इग्नोर, वो IPL में मचा रहा तबाही, क्या टीम इंडिया में होगी एंट्री?

T20 World Cup 2024: टी 20 विश्वकप में युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को जगह नहीं मिली. यह खिलाड़ी आईपीएल 2024 में कमाल कर रहा है. उनके आंकड़े यह साबित कर रहे हैं कि टी20 विश्वकप में वो रोहित शर्मा का परफेक्ट जोड़ीदार हो सकते थे.

Bhoopendra Rai
LIVETV

T20 World Cup 2024: 1 जून 2024 से टी20 विश्व कप 2024 का आगाज होना है. इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. आईपीएल में धमाल मचाने वाले संजू सैमसन, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को प्राथमिकता दी गई है. टीम सिलेक्शन में सेलेक्टर्स ने एक बड़ी मिस्टेक कर दी, क्योंकि अभिषेक शर्मा को नहीं लिया. ये खिलाड़ी आईपीएल 2024 में बल्ले से तबाही मचा रहा है. वे रोहित शर्मा के जोड़ीदार हो सकते थे, क्योंकि बतौर ओपनर इस सीजन उनका स्ट्राइक रेट 205.64 का है. यह खिलाड़ी हर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद टीम को तेज शुरुआत दिलाता है.

अभिषेक शर्मा ने इस सीजन के अपने 12वें मुकाबले में एक बार फिर कमाल की बल्लेबाजी की. उन्होंने 28 गेंदों पर 75 रन कूट डाले. जिसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल थे. अभिषेक का स्ट्राइक रेट 267.86 का रहा. उन्होंने ट्रेविस हेड के साथ मिलकर 167 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की और महज 9.4 ओवरों में 167 रन चेज कर दिए. लखनऊ ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 165 रन बनाए थे, जवाब में हैदराबाद ने 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की.

अभिषेक ने इस सीजन चौकों से ज्यादा छक्के लगाए हैं

आईपीएल 2024 में अभिषेक शर्मा लगातार रन बना रहे हैं. उनका स्ट्राइक रेट पहले मैच से अब तक 200 प्लस का रहा है. इस खिलाड़ी ने कुल 12 मैचों में 36.45 की औसत से 401 रन बनाए हैं. अभिषेक 30 चौके और 35 सिक्स लगा चुके हैं.

क्या टीम इंडिया में होगी एंट्री?

टी20 विश्व कप 2024 के लिए घोषित हुई टीम में अगर बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी चाहे तो 25 मई तक बदलवा कर सकती है, लेकिन इसके बाद कोई बदलाव नहीं होगा. अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या इस खिलाड़ी की टीम में एंट्री होगी.

टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया इस तरह है

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज।

रिजर्व-शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान.