अभिषेक शर्मा की बहन की शादी में जमकर नाचे युवराज सिंह, वीडियो में देखें कैसे गुरु-चेले की जोड़ी ने मचाया धमाल

Abhishek Sharma-Yuvraj Singh Dance: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा अपने बहन की प्री-वेडिंग में डांस करते हुए नजर आए. सबसे दिलचस्प बात यह रही कि इस दौरान युवराज सिंह भी स्टेज पर थिरकते हुए दिखाई दिए.

X
Praveen Kumar Mishra

Abhishek Sharma-Yuvraj Singh Dance: लुधियाना में भारतीय क्रिकेटर अभिषेक शर्मा की बहन कोमल शर्मा की शादी का जश्न पूरे जोश के साथ मनाया गया. इस प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में क्रिकेट और बॉलीवुड का तड़का देखने को मिला लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने. अपने चेले अभिषेक शर्मा के साथ युवी ने डांस फ्लोर पर ऐसा धमाल मचाया कि हर कोई देखता रह गया. 

कोमल शर्मा की शादी 3 अक्टूबर को होने वाली है और उससे पहले लुधियाना में आयोजित इस प्री-वेडिंग समारोह में पंजाबी संस्कृति की झलक साफ दिखी. समारोह में पंजाबी गायक रणजीत बावा ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से माहौल को और भी रंगीन बना दिया. उनके गानों पर अभिषेक शर्मा ने जमकर ठुमके लगाए. 

युवराज सिंह ने दिखाया भांगड़ा का जादू

इस समारोह की सबसे खास बात थी युवराज सिंह का भांगड़ा. अभिषेक के गुरु और पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज ने स्टेज पर अभिषेक और उनके पिता के साथ मिलकर ऐसा डांस किया कि हर कोई तालियां बजाने पर मजबूर हो गया. युवी की एनर्जी और उनके पंजाबी अंदाज ने समारोह में चार चांद लगा दिए. वायरल वीडियो में उनकी मस्ती और डांस मूव्स को देखकर फैंस भी उनकी तारीफ कर रहे हैं. युवराज और अभिषेक की गुरु-चेला जोड़ी ने इस मौके को और भी यादगार बना दिया.

अभिषेक शर्मा का शानदार क्रिकेट प्रदर्शन

शादी के जश्न के बीच अभिषेक शर्मा का नाम क्रिकेट की दुनिया में भी खूब चर्चा में है. हाल ही में एशिया कप 2025 में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' का खिताब अपने नाम किया. 24 साल के इस युवा ओपनर ने 7 पारियों में 314 रन बनाए, जिसमें तीन शानदार अर्धशतक शामिल थे. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने एशिया कप का खिताब जीता.

टूर्नामेंट के बाद अभिषेक को इनाम में एक कार भी मिली. इस पर उन्होंने कहा, "कार जीतना हमेशा खुशी देता है. इस टूर्नामेंट ने मुझे बहुत कुछ सिखाया. वर्ल्ड कप के बाद वापसी करना आसान नहीं था, लेकिन मैंने और मेरी टीम ने पहले गेंद से ही आक्रामक खेलने की रणनीति बनाई. कोच और कप्तान का पूरा समर्थन मिला, जिससे मैं आत्मविश्वास के साथ खेल पाया."