menu-icon
India Daily

'यू कांट सी मी' पोज, विराट कोहली ने WWE स्टाइल में किया सेलिब्रेशन, अब जॉन सीना का आया जवाब

फोटो में कोहली अपनी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की अंगूठी दिखाते हुए और वानखेड़े स्टेडियम में RCB और MI के बीच होने वाले मैच से पहले सीना के मशहूर 'यू कांट सी मी' इशारे की नकल करते हुए नज़र आ रहे हैं. अब जॉन सीना ने इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है.

Gyanendra Sharma
Edited By: Gyanendra Sharma
John Cena
Courtesy: Social Media

WWE के दिग्गज जॉन सीना भले ही भारत में अक्सर आते रहते हों, लेकिन वे देश की नब्ज को अच्छी तरह समझते हैं. बुधवार को उन्होंने भारतीय क्रिकेट सुपरस्टार विराट कोहली की एक तस्वीर शेयर करके साबित कर दिया कि वे दूर से ही एक्शन पर कितनी बारीकी से नजर रखते हैं. जॉन सीना ने इंस्टा पर स्टार भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की एक तस्वीर शेयर की. 

फोटो में कोहली अपनी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की अंगूठी दिखाते हुए और वानखेड़े स्टेडियम में RCB और MI के बीच होने वाले मैच से पहले सीना के मशहूर 'यू कांट सी मी' इशारे की नकल करते हुए नज़र आ रहे हैं. अब जॉन सीना ने इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by John Cena (@johncena)

यह तस्वीर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले मैच से पहले शूट किए गए वीडियो का हिस्सा है जिसमें कोहली भारत की 2024 टी20 विश्व कप जीत की बेशकीमती अंगूठी दिखाते हुए नज़र आ रहे हैं.

 WWE सुपरस्टार ने बिना किसी कैप्शन के फोटो शेयर की, जिसने न केवल विराट कोहली के प्रशंसकों बल्कि दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों के बीच हलचल मचा दी. मैदान पर कोहली ने आईपीएल 2025 के अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है. चार मैचों में 164 रन बनाने वाले 35 वर्षीय कोहली ने दो शानदार अर्धशतकों के साथ आरसीबी के शीर्ष क्रम की कमान संभाली है.