IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल को शतक बनाने के बाद जश्न मनाना पड़ा महंगा, होना पड़ा रिटायर्ड हर्ट
Yashasvi Jaiswal: राजकोट टेस्ट के तीसरे दिन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले यशस्वी जायसवाल को शतक बनाने के बाद जश्न मनाना भारी पड़ गया.
Yashasvi Jaiswal: भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को शतक बनाने के बाद जश्न मनाना भारी पड़ गया. स्थिति ऐसी आ गई कि यशस्वी को रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ गया. उन्होंने 122 गेंदों में जहां अपना शतक पूरा किया वहीं 133 गेद खेलने के बाद यशस्वी 104 के निजी स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हुए.
डेविड वार्नर की तरह जश्न मनाना पड़ा महंगा
भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. मुकाबले के तीसरे दिन के खेल के दौरान भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक बनाया. शतक बनाने के बाद यशस्वी कूद कर जश्न मनाने लगे. लेकिन उसी कूदने की वजह से उनके पसलीयों में खिचाव आ गया और उनको 104 रन के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा. यशस्वी जिस अंदाज में शतक बनाने के बाद जश्न मना रहे थे. उसको देखने के बाद हर किसी को ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वॉर्नर की याद आ गई. अभी यशस्वी की ईजरी को लेकर बीसीसीआई की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है.
तीसरे दिन के खेल में भारत मजबूत
राजकोट मैच में भारत की स्थिति तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक मजबूत नजर आया. भारत अभी 322 रनों की बढ़त ले चुका है जबकि अभी 8 विकेट शेष हैं. वहीं तीसरे दिन की शुरुआत के समय में मजबूत दिख रही इंग्लैंड टीम अपने अंतिम 8 विकेट महज 92 रन में ही गवांकर पहली पारी के आधार पर 126 से पीछे रह गई.
वहीं पांच मैचों की इस सीरीज में दोनों टीम अभी 1-1 की बराबरी पर हैं. ये मैच दोनों टीमों के निर्णायक रहने वाला है. जिसके बाद बाकी बचे दो मैचों से सीरीज का निर्धारण होगा.