हार्ट सर्जरी के बाद भी यश धुल ने नहीं मानी हार, दिल्ली प्रीमियर लीग में धमाकेदार वापसी कर जड़े 2 शतक
Yash Dhull: भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे यश धुल ने अपनी कप्तानी में भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताया था. हालांकि, इसके बाद हार्ट सर्जरी ने उनके करियर पर ब्रेक लगा दिया था लेकिन इस खिलाड़ी ने हार नहीं मानी और दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में धमाकेदार वापसी की.
Yash Dhull: यश धुल भारतीय क्रिकेट का एक उभरता सितारा, जिन्होंने अपनी प्रतिभा और जज्बे से सबका ध्यान खींचा. अंडर-19 विश्व कप में भारत को चैंपियन बनाने से लेकर रणजी ट्रॉफी में शतकों की बरसात तक, यश का करियर तेजी से ऊंचाइयों को छू रहा था. ऐसा लग रहा था भारत को अगला सुपरस्टार मिल गया है लेकिन उनके जीवन में एक ऐसा पल आया, जिसने सबकुछ खत्म करने की कोशिश की.
हालांकि, इस खिलाड़ी ने इसके बाद भी हार नहीं मानी और धमाकेदार वापसी की. बता दें कि 21 साल की उम्र में एक हार्ट सर्जरी ने उनके सपनों पर ब्रेक लगा दिया. इसके बाद भी धुल ने हार नहीं मानी और दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में बेहतरीन वापसी कर 2 शतक जड़कर सबको हैरान कर दिया.
सपनों की शुरुआत और अचानक रुकावट
यश धुल ने 2022 में अंडर-19 विश्व कप में कप्तानी करते हुए भारत को खिताब दिलाया. इसके बाद रणजी ट्रॉफी में डेब्यू पर तमिलनाडु के खिलाफ दो शतक लगाए. उन्होंने पहली पारी में 113 और दूसरी पारी में नाबाद 113 रन बनाए. इसके अलावा दलीप ट्रॉफी में भी शतक जड़कर उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया.
दिल्ली कैपिटल्स से 50 लाख का IPL कॉन्ट्रैक्ट और इंडिया-ए में जगह ने उन्हें भारतीय क्रिकेट का अगला सुपरस्टार बना दिया. हालांकि, जून 2024 में पता चला कि धुल के दिल में 17 मिमी का छेद है. इस खबर ने उनके करियर को झटका दिया. सर्जरी के बाद एक महीने तक बिस्तर पर रहना पड़ा और जब उन्होंने DPL में वापसी की कोशिश की, तो शरीर ने साथ नहीं दिया.
मुश्किल दौर और वापसी की जिद
यश ने उस मुश्किल समय को याद करते हुए बताया, "सर्जरी का समय मेरे लिए बहुत मुश्किल था. मैं इसे टालना चाहता था लेकिन डॉक्टरों ने साफ कहा कि कोई और रास्ता नहीं है." सर्जरी के बाद ट्रेनिंग शुरू करने पर उनकी सांस फूलने लगती थी और ब्लड प्रेशर बढ़ जाता था.
डॉक्टरों ने चेतावनी दी कि ज्यादा दबाव लेना खतरनाक हो सकता है. ऐसे में उन्हें कई बार लगा कि शायद वे दोबारा क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे. लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. धीरे-धीरे फिटनेस पर काम किया और 2024-25 रणजी सीजन में दिल्ली के लिए 7 मैचों में 444 रन बनाए, जिसमें दो शतक शामिल थे.
DPL में धमाकेदार वापसी
2025 में यश धुल ने दिल्ली प्रीमियर लीग में शानदार वापसी की. 8 पारियों में 435 रन बनाकर वे टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उनका औसत 87.00 और स्ट्राइक रेट 167.31 है. इस दौरान उन्होंने दो शतक जड़े, जिसमें एक 56 गेंदों में नाबाद 101 रनों की पारी शामिल है.