menu-icon
India Daily

WPL 2026: सजीवन सजना और निकोला कैरी का धमाका, मुंबई इंडियंस ने RCB को दिया 155 रनों का लक्ष्य

महिला प्रीमियर लीग (WPL) के चौथे सीजन का आगाज शुक्रवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में एक रोमांचक मुकाबले के साथ हुआ.

Ashutosh Rai
Edited By: Ashutosh Rai
WPL 2026: सजीवन सजना और निकोला कैरी का धमाका, मुंबई इंडियंस ने RCB को दिया 155 रनों का लक्ष्य
Courtesy: x

नई दिल्लीः महिला प्रीमियर लीग (WPL) के चौथे सीजन का आगाज शुक्रवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में एक रोमांचक मुकाबले के साथ हुआ. टूर्नामेंट के पहले मैच में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 154 रन बनाए. एक समय पर लड़खड़ाती दिख रही मुंबई की पारी को सजीवन सजना और निकोला कैरी की जोड़ी ने शानदार तरीके से संभाला.

शुरुआती झटकों से सहमी मुंबई की पारी

टॉस जीतकर आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जिसे उनके गेंदबाजों ने सही साबित कर दिखाया. लॉरेन बेल ने मुंबई को पहला झटका अमेलिया केर (4) के रूप में दिया. इसके बाद नेट साइवर-ब्रंट (4) भी सस्ते में पवेलियन लौट गईं. जी कमालिनी ने कुछ अच्छे शॉट्स खेलकर 32 रन बनाए, लेकिन श्रेयंका पाटिल ने उन्हें बोल्ड कर मुंबई की मुश्किलें बढ़ा दीं. कप्तान हरमनप्रीत कौर (20) भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहीं और 67 के कुल स्कोर पर मुंबई ने अपने 4 अहम विकेट गंवा दिए थे.

सजना और कैरी का 'रेस्क्यू ऑपरेशन'

मुंबई की टीम 120-130 के स्कोर तक ही सिमट जाएगी, तब सजीवन सजना और निकोला कैरी के बीच 82 रनों की आतिशी साझेदारी हुई. सजना ने मात्र 25 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का शामिल था. वहीं, निकोला कैरी ने भी उनका भरपूर साथ देते हुए 29 गेंदों में 40 रन बनाए. इन दोनों की बदौलत मुंबई इंडियंस एक लड़ने लायक स्कोर तक पहुंच सकी.

स्कोरकार्ड एक नजर में:

मुंबई इंडियंस: 154/6 (20 ओवर)

मुख्य स्कोरर: सजीवन सजना (45), निकोला कैरी (40), जी कमालिनी (32)

मुख्य गेंदबाज (RCB): नदीन डी क्लार्क (4/26), लॉरेन बेल (1/14)

नदीन डी क्लार्क की घातक गेंदबाजी

आरसीबी की ओर से दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज नदीन डी क्लार्क सबसे सफल रहीं. उन्होंने पारी के आखिरी ओवर में सजना और कैरी दोनों को आउट कर मुंबई की रफ्तार पर लगाम लगाई. डी क्लार्क ने अपने 4 ओवर के स्पेल में केवल 26 रन देकर 4 विकेट चटकाए. लॉरेन बेल और श्रेयंका पाटिल को भी 1-1 सफलता मिली. आरसीबी को जीत के लिए अब 155 रनों की जरूरत है. पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल दिख रही है, लेकिन मुंबई के पास अनुभवी गेंदबाजी आक्रमण है. देखना दिलचस्प होगा कि स्मृति मंधाना की टीम इस लक्ष्य को कैसे हासिल करती है.