menu-icon
India Daily

अंडर-19 विश्व कप के लिए अफगानिस्तान टीम का ऐलान, महबूब खान बने कप्तान

टीम की गेंदबाजी में सबसे चर्चित नाम है वाहिदुल्लाह जादरान का. मात्र 18 वर्ष की उम्र में इस ऑफ-स्पिनर ने सीनियर स्तर पर अपनी छाप छोड़ी है.

Gyanendra Sharma
अंडर-19 विश्व कप के लिए अफगानिस्तान टीम का ऐलान, महबूब खान बने कप्तान
Courtesy: Photo-Social Media

नई दिल्ली: अफगानिस्तान क्रिकेट के उभरते सितारे एक बार फिर विश्व मंच पर छाने को तैयार हैं. आईसीसी अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2026 का आगाज 15 जनवरी से जिम्बाब्वे और नामीबिया में होने जा रहा है, जहां अफगानिस्तान की कमान अनुभवी युवा कप्तान महबूब खान के हाथों में होगी. महबूब ने 2024 तथा 2025 के अंडर-19 एशिया कप टूर्नामेंट में अफगानिस्तान का  नेतृत्व किया था. अब उन्हें एक ऐसी टीम सौंपी गई है जो स्पिन गेंदबाजी के दम पर विरोधियों को चुनौती देने के लिए जानी जा रही है.

टीम की गेंदबाजी में सबसे चर्चित नाम है  वाहिदुल्लाह जादरान का. मात्र 18 वर्ष की उम्र में इस ऑफ-स्पिनर ने सीनियर स्तर पर अपनी छाप छोड़ी है. पिछले साल उन्होंने यूएई में आयोजित आईएलटी20 लीग में गल्फ जायंट्स की ओर से खेलते हुए अनुभव हासिल किया. दिसंबर 2025 में हुई आईपीएल मेगा नीलामी में भी उन्होंने अपना नाम दर्ज कराया था, हालांकि कोई फ्रेंचाइजी उन्हें नहीं खरीद पाई. फिर भी उनकी प्रतिभा पर किसी को संदेह नहीं है. 

अफगानिस्तान ने पिछले साल एशिया क्वालीफायर में अजेय रहकर विश्व कप का टिकट कटाया था. टीम में बल्लेबाजी में भी गहराई है, जिसमें खालिद अहमदजई, उस्मान सदात और फैसल खान जैसे नाम शामिल हैं. ग्रुप डी में अफगानिस्तान का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और तंजानिया से होगा. टूर्नामेंट का फाइनल 6 फरवरी को खेला जाएगा.

अफगानिस्तान की यह युवा ब्रिगेड न केवल स्पिन की विविधता से बल्कि अपनी लड़ाकू भावना से भी प्रभावित करने वाली है. पिछले कुछ वर्षों में अफगान क्रिकेट ने यूथ स्तर पर लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और कई खिलाड़ी सीनियर टीम तक पहुंच चुके हैं.

अंडर-19 विश्व कप के लिए अफगानिस्तान का स्क्वाड

 महबूब खान (कप्तान), खालिद अहमदजई, उस्मान सादात, फैसल खान, उजैरउल्लाह नियाजी, अजीज मिया खिल, नजीफ अमीरी, खातिर स्टानिकजई, नूरिस्तानी उमरजाई, अब्दुल अजीज, सलाम खान, वाहिदुल्लाह जादरान, जैतुल्लाह शाहीन, रोहुल्लाह अरब और हफीजुल्लाह जादरान.