WPL 2026: दिल्ली और यूपी के बीच आज होगा मुकाबला, जानें कब-कहां और कैसे देख पाएंगे मुकाबले को लाइव?

महिला प्रीमियर लीग 2026 का 7वां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाना है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मुकाबले को आप लाइव कैसे देख सकते हैं.

X
Praveen Kumar Mishra

नई दिल्ली: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 में आज एक अहम मुकाबला खेला जाएगा, जहां दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्ज़ आमने-सामने होंगी. दोनों ही टीमें अब तक टूर्नामेंट में जीत का खाता नहीं खोल पाई हैं, ऐसे में यह मैच उनके लिए वापसी का सुनहरा मौका होगा.

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस सीजन अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. पहले मुकाबले में उन्हें मुंबई इंडियंस के खिलाफ बड़े अंतर से हार मिली, वहीं दूसरे मैच में गुजरात जायंट्स ने आखिरी ओवर में जीत छीन ली. वहीं यूपी वॉरियर्स का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा है. 

यूपी को गुजरात के खिलाफ मिली हार

गुजरात जायंट्स के खिलाफ हाई-स्कोरिंग मैच में करीबी हार के बाद टीम को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में शिकस्त झेलनी पड़ी. बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में टीम अब तक लय में नहीं दिखी है.

क्यों अहम है यह मुकाबला?

यह मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो जैसा साबित हो सकता है. जीत से जहां आत्मविश्वास बढ़ेगा वहीं हार टूर्नामेंट में आगे की राह मुश्किल कर सकती है. ऐसे में फैंस को एक कड़ा मुकाबला देखने की उम्मीद है.

कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला?

महिला प्रीमियर लीग 2026 में दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच भिड़ंत होने वाली है. ये मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाना है. इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम के 7:30 बजे से होने वाली है. इसके अलावा टॉस आधे घंटे पहले यानी 7 बजे होगा.

टीवी पर कहां देखें लाइव मैच?

गुजरात और यूपी के बीच इस मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. यहां से फैंस मैच का मजा ले सकते हैं.

ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?

जो दर्शक मोबाइल या लैपटॉप पर मैच देखना चाहते हैं, वे जियोहॉटस्टाक के ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकते हैं.

दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वॉड

जेमिमा रोड्रिग्स (कप्तान), लिजेल ली (विकेटकीपर), शेफाली वर्मा, एनाबेल सदरलैंड, मारिजान कैप, श्री चरणी, चिनेले हेनरी, लौरा वॉल्वार्ट, निकी प्रसाद, स्नेह राणा, तानिया भाटिया, दीया यादव, ममता मादीवाला, नंदनी शर्मा, लुसी हैमिल्टन, मिन्नू मणि.

यूपी वारियर्स का स्क्वॉड 

मेग लैनिंग (कप्तान), श्वेता सहरावत (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, शिखा पांडे, फोएबे लिचफील्ड, आशा शोभना, सोफी एक्लेस्टोन, डिआंड्रा डोटिन, किरण नवगिरे, क्रांति गौड़, हरलीन देयोल, क्लो ट्रायॉन, सुमन मीना, सिमरन शेख, जी त्रिशा, प्रतिका रावल.