खत्म हुआ RCB का खिताबी सूखा तो सड़कों पर दिखी फैन्स के प्यार की बारिश, देखें जीते के जश्न का वायरल नजारा

WPL 2024 Final: RCB की खिताबी जीत के बाद बैंगलोर के फैंस सड़कों पर उमड़ पड़े, जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

India Daily Live

WPL 2024 Final: वीमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का खिताब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर अपने नाम किया. जिसको तो मानों जीत का जश्न मनाने के लिए बैंगलोर की सड़कों पर फैंस का हुजूम उमड़ पड़ा. 

स्मृति मंधाना की कप्तानी में खेलने वाली RCB ने जैसे ही खिताब पर कब्जा जमाया वैसे ही पिछले 16 साल से आईपीएल में ट्रॉफी का इंतजार कर रहे फैंस को तो मानों खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

16 साल की दुआंओं का हुआ असर

आईपीएल में हर फ्रेंचाइजी टीम की अपनी फैंन फॉलोइंग हैं. वहीं हर खिलाड़ी को चाहने वालों की लंबी कतार है. चेन्नई के कप्तान MS धोनी को प्रशंसकों की भारी भीड़ है तो विराट कोहली का अलग ही अंदाज है जिसके वजह से उनके फैंस RCB को आईपीएल का खिताब जिताने के लिए हर साल दुआएं करते हैं. लेकिन ऐसा कभी हुआ नहीं कि RCB के फैंस को वो खुशी का पल महसूस करने को मिल जाए.

बैंगलोर की सड़कों पर उमड़ा हुजूम

ऐसे में आईपीएल ना सहीं जब WPL (वीमेंस प्रीमियर लीग) में RCB ने खिताब पर कब्जा जमाया. वैसे ही फैंस अपनी खुशी अपने तरीके से जाहिर कर रहे थे. इसी का एक नजारा बैंगलोर की सड़कों पर देखने को मिला. जिसमें RCB के फैंस बैंगलोर की सड़कों पर जश्न मनाते नजर आ रहे हैं. इस जश्न में लोगों का हुजूम देखा जा सकता है.