ODI WC 2023, Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में 70 रनों से जीत दर्ज की. विराट कोहली के वनडे में 50वां शतक और श्रेयस अय्यर की शानदार सेंचुरी के बाद मोहम्मद शमी की गेंदबाजी के जलवे ने भारत को वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचा दिया.
पूरा देश इस जीत का जश्न मना रहा है और यह जश्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी जारी है, जहां लोग इस महत्वपूर्ण मैच से संबंधित मैसेज, वीडियो और मीम्स शेयर कर रहे हैं.
मुंबई और दिल्ली पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल भी इसमें शामिल हुए हैं और वे भी एक दूसरे से मजाकिया अंदाज में बात कर रहे हैं.
दिल्ली पुलिस के एक्स अकाउंट ने पहला मैसेज पोस्ट करके बातचीत शुरू की. दिल्ली पुलिस ने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए कहा- उम्मीद है आप आज रात के हमले (शमी की घातक गेंदबाजी पर) के लिए मोहम्मद शमी को बुक नहीं करेंगे."
मुंबई पुलिस का एक्स अकाउंट तुरंत उसी अंदाज में जवाब देने वाला था. उन्होंने दिल्ली पुलिस को कहा है कि आपने यह आरोप छोड़ दिया कि शमी ने कई दिलों को भी 'चुराया' है. साथ ही आपने दो और नाम भी छोड़ दिए हैं.
मुंबई पुलिस का जवाब था, "आपने दिलों को चुराने के आरोप लगाने और कुछ सह-आरोपियों को सूचीबद्ध करना मिस कर दिया है."
You missed pressing charges of stealing innumerable hearts @DelhiPolice and listing a couple of co-accused too😂
— मुंबई पोलीस - Mumbai Police (@MumbaiPolice) November 15, 2023
P.S.: Dear citizens, both the departments know the IPC thoroughly and trust you for a great sense of humour 😊 https://t.co/TDnqHuvTZj
बता दें, शमी के अलावा बाकी दो चमकने वाले खिलाड़ी विराट कोहली और श्रेयस अय्यर थे जिन्होंने गजब के शतक लगाए.
कुछ ही समय बाद मुंबई के स्पेशल कमिश्नर देवेन भारती ने और भी मजेदार अंदाज में कहा कि शमी को क्यों बुक करेंगे? उन्होंने जो भी हमला (कीवियों के खिलाफ) किया वह सेल्फ डिफेंस के अंतर्गत आता है.
Not at all @DelhiPolice. It qualifies for the protection under “Right of Self Defence”#India #IndianCricketTeam #IndiaVsNewZealand https://t.co/2EMKTKJQrB
— Deven Bharti 🇮🇳 (@DevenBhartiIPS) November 15, 2023
Read Also- World Cup 2023: भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल जीता, आईसीसी ने जुर्माना ठोका, जानिए क्यों
भारती का जवाब था, "बिल्कुल नहीं दिल्ली पुलिस. यह मामला तो "सेल्फ डिफेंस" के तहत आता है."
इस पर एक यूजर ने भी जवाब दिया था- मजेदार बात है कि सेल्फ डिफेंस में 7 कीवी उखड़ गए!
मोहम्मद शमी ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 57 रन देकर सात विकेट लिए और भारत को 70 रन से जीत दिलाई. शमी का 7/57 वनडे मैच में किसी भी भारतीय गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है.
अब भारत 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में किसी एक के खिलाफ खिताबी मुकाबला करेगा. टीम इंडिया की फॉर्म को देखते हुए फिलहाल वो जीत की बड़ी दावेदार दिखने लगी है.