Women's World Cup 2025: सेमीफाइनल में एक जगह के लिए 3-3 टीमों में जंग, भारत-श्रीलंका और न्यूजीलैंड में से कौन मारेगा एंट्री?
Women's World Cup 2025: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए तीन टीमों ने सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है. ऐसे में अब एक स्थान बचा है और इसके लिए भारत, श्रीलंका और न्यूजीलैंड की टीमें अपना दावा पेश कर रही हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर किस टीम के पास सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए बेहतर चांस है.
Women's World Cup 2025: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जा रहा है. इस बार वर्ल्ड कप भारत में हो रहा था और फैंस को उम्मीद थी कि टीम इंडिया विश्व कप अपने नाम करेगी. हालांकि, भारतीय टीम सेमीफाइनल में ही जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रही है. वर्ल्ड कप के लिए 3 टीमों के नाम तय हो गए हैं और अब एक ही स्थान बचा है.
ऐसे में एक जगह के लिए तीन-तीन टीमें अपना दावा ठोक रही हैं, जिसमें भारत, श्रीलंका और न्यूजीलैंड शामिल है. टीम इंडिया को इस वर्ल्ड कप में लगातार 3 हार मिली है, जिसकी वजह से टीम को सोमीफाइल की राह मुश्किल दिखाई दे रही है. तो वहीं श्रीलंका ने सोमवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 7 रनों से जीत हासिल कर अपनी सेमीफाइनल की उम्मीदों को कायम रखा है.
तीन टीमों ने वर्ल्ड कप 2025 सेमीफाइनल के लिए किया क्वालीफाई
महिला वर्ल्ड कप 2025 सेमीफाइनल के लिए तीन टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है. इसमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीम शामिल है. अंक तालिका में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले स्थान पर है, जिनके 9 अंक हैं. तो वहीं 9 अंकों के साथ ही इंग्लिश टीम भी दूसरे स्थान पर बनी हुई है. इसके अलावा अफ्रीकी टीम के भी 8 अंक हैं और उन्होंने भी सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
भारत-श्रीलंका और न्यूजीलैंड में चौथे स्थान के लिए जंग
सेमीफाइनल में अब एक ही स्थान बचा है और इसके लिए तीन टीमों में मुकाबला है. भारतीय टीम फिलहाल 4 अंकों के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई है क्योंकि उनका रन रेट बेहतर है. इसके अलावा न्यूजीलैंड और श्रीलंका के भी 4-4 अंक हैं. न्यूजीलैंड की टीम अंक तालिका में पांचवें, जबकि श्रीलंका छठे स्थान पर है.
भारत के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण
भारत को अगर आसानी से सेमीफाइनल में जगह बनानी है, तो उन्हें अपने बचे हुए दोनों मुकाबलों में जीत हासिल करनी होगी. टीम इंडिया को 23 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और 26 अक्टूबर को बांग्लादेश का सामना करना है. ऐसे में अगर भारत इन दोनों मुकाबलों को अपने नाम करता है, तो उनके 8 अंक हो जाएंगे और ऐसे में टीम इंडिया सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी. तो वहीं अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को हार मिलती है, तो उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला बड़े अंतर से जीतना होगा और उम्मीद करनी होगी कि इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड को हरा दे और फिर ऐसे समय में भारत 6 अंकों और बेहतर रन रेट के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगा.
न्यूजीलैंड कैसे बना सकती है जगह
न्यूजीलैंड के भी दो मुकाबले बचे हैं और ऐसे में अगर वे दोनों मैच अपने नाम कर लेती है, तो सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी. तो वहीं अगर भारत या इंग्लैंड के खिलाफ किसी एक मुकाबले में उन्हें हार मिलती है, तो वे उम्मीद करेंगे कि टीम इंडिया अपने दोनों मैच हार जाए और ऐसे में वे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेंगी.
श्रीलंका को कैसे मिलेगी एंट्री
अगर श्रीलंका की बात करें तो श्रीलंका की टीम का एक मैच बचा हुआ है और उन्हें पाकिस्तान का सामना करना है. ऐसे में उन्हें उम्मीद होगी कि भारत और न्यूजीलैंड की टीम अपना एक-एक मुकाबला हार जाएं. ऐसे में वे दोनों टीमें भी 6 अंक पर होंगी. तो वहीं श्रीलंका की टीम पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल कर 6 अंक पर पहुंचना चाहेगी. हालांकि, उन्हें बड़े अंतर से जीत हासिल करनी होगी और अपने रन रेट में सुधार करना होगा क्योंकि भारत और न्यूजीलैंड से श्रीलंका का रन रेट बेहद खराब है.
और पढ़ें
- भारतीय टीम से लगातार बाहर चल रहे खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, 36 साल की उम्र में क्रिकेट को कहा अलविदा
- पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर से 'उठापटक', मोहम्मद रिजवान से छीनी गई वनडे कप्तानी, शाहीन अफरीदी को मिली कमान
- SL W vs BAN W: जीत के लिए 9 रन और फिर बांग्लादेश ने गंवाए चार गेंदों पर लगातार 4 विकेट, श्रींलका ने जीता मुकाबला