Women World Cup 2025: महिला वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड ने किया टीम का ऐलान, सोफी डिवाइन को मिली कमान
Women World Cup 2025: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में कीवी टीम की अगुवाई सोफी डिवाइन करने वाली हैं.
Women World Cup 2025: न्यूजीलैंड ने आगामी आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. इस बार अनुभवी खिलाड़ियों और युवा प्रतिभाओं का शानदार मिश्रण देखने को मिला है. टीम की कमान अनुभवी ऑलराउंडर सोफी डिवाइन को सौंपी गई है, जो अपने आखिरी वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगी.
21 वर्षीय बाएं हाथ की स्पिनर फ्रैन जोनस को इस बार टीम में शामिल नहीं किया गया है. जोनस ने न्यूजीलैंड के लिए 26 वनडे मैच खेले हैं और उनकी गेंदबाजी ने कई मौकों पर प्रभावित किया था. लेकिन चयनकर्ताओं ने इस बार ऑलराउंडर फ्लोरा डेवोनशायर को प्राथमिकता दी. 22 साल की फ्लोरा को पहली बार सीनियर आईसीसी टूर्नामेंट में मौका मिला है.
टीम के चयन पर कोच ने दी प्रतिक्रिया
मुख्य कोच बेन सॉयर ने बताया कि जोनस को बाहर रखना एक कठिन फैसला था. उन्होंने कहा, "जब कई खिलाड़ी एक ही स्थान के लिए दावेदारी पेश करते हैं, तो चयन करना मुश्किल हो जाता है. फ्लोरा को चुनना और फ्रैन को बाहर रखना आसान नहीं था. लेकिन हमें विश्वास है कि 21 साल की फ्रैन का भविष्य उज्ज्वल है."
अनुभव और युवा जोश का मिश्रण
न्यूजीलैंड की इस टीम में अनुभव और युवा जोश का बेहतरीन संतुलन है. कप्तान सोफी डिवाइन के अलावा अनुभवी बल्लेबाज सूजी बेट्स भी टीम का हिस्सा हैं, जो अपना पांचवां वर्ल्ड कप खेलेंगी. तेज गेंदबाज लिया ताहुहु चौथी बार और मैडी ग्रीन व अमेलिया केर तीसरी बार वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व करेंगी. इसके अलावा युवा खिलाड़ी जैसे जॉर्जिया प्लिमर, रोजमेरी मेयर और इजी गेज भी टीम में शामिल हैं, जो नई ऊर्जा लाएंगी.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा पहला मुकाबला
न्यूजीलैंड की टीम अपने अभियान की शुरुआत 1 अक्टूबर, बुधवार को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी. ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली की अगुवाई वाली टीम मजबूत दावेदार मानी जा रही है और यह मुकाबला न्यूजीलैंड के लिए चुनौतीपूर्ण होगा.
न्यूजीलैंड की महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए टीम
सोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, ईडन कार्सन, फ्लोरा डेवोनशायर, इजी गेज, मैडी ग्रीन, ब्रूक हॉलिडे, ब्री इलिंग, पॉली इंगलिस, बेला जेम्स, जेस केर, अमेलिया केर, रोजमेरी मेयर, जॉर्जिया प्लिमर, लिया ताहुहु.
और पढ़ें
- इंग्लैंड को पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले इयोन मोर्गन के जन्मदिन पर जानें उनके कुछ खास रिकॉर्ड
- 'मेरा पैर पैरालाइज हो गया...', श्रेयस अय्यर ने जब चोट के बाद छोड़ दी थी वापसी की उम्मीद, सुनाई अपनी दर्दनाक कहानी
- कुलदीप यादव या वरूण चक्रवर्ती! यूएई के खिलाफ किसे मिलेगा प्लेइंग 11 में मौका, मुकाबले से पहले ही मिल गया जवाब