Women's World Cup 2025: भारत-श्रीलंका मुकाबले के दौरान गुवाहाटी में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, महिला विश्व कप के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा कारनामा
Women's World Cup 2025: भारत और श्रीलंका के बीच महिला वर्ल्ड कप 2025 का पहला मुकाबला गुवाहाटी में खेला गया. इस मुकाबले के दौरान एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना, जो महिला वर्ल्ड कप के इतिहास में इससे पहले कभी नहीं हुआ था.
Women's World Cup 2025: गुवाहाटी के एसीए स्टेडियम में आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 की शुरुआत एक ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ हुई. भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए उद्घाटन मैच ने महिला विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा दर्शकों की उपस्थिति का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया. इस मैच को देखने के लिए 22,843 दर्शक स्टेडियम में मौजूद थे, जो किसी भी महिला विश्व कप के ग्रुप स्टेज मैच में सबसे ज्यादा दर्शक संख्या है.
इससे पहले यह रिकॉर्ड 2024 में भारत-पाकिस्तान के बीच टी20 महिला विश्व कप के ग्रुप स्टेज मैच के नाम था, जब 15,935 दर्शक स्टेडियम में मौजूद थे. लेकिन गुवाहाटी में भारत-श्रीलंका मुकाबले ने इस रिकॉर्ड को तोड़कर नया कीर्तिमान स्थापित किया. यह महिला क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है. बता दें कि बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में टीम इंडिया ने डीएलएस नियम के मुताबिक 59 रनों से जीत हासिल की.
महिला क्रिकेट में क्रांति
यह विश्व कप कई मायनों में खास है. इस टूर्नामेंट ने प्रशंसकों के लिए बेहतर सुविधाओं और पहुंच के साथ-साथ पुरस्कार राशि में भी नया रिकॉर्ड बनाया है. इस बार की पुरस्कार राशि पुरुष विश्व कप 2023 से भी ज्यादा है, जो महिला क्रिकेट के लिए एक बड़ा कदम है. क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने भी महिला क्रिकेट में आए इस बदलाव की सराहना की है. उन्होंने कहा, “पिछले कुछ सालों में महिला क्रिकेट ने जबरदस्त प्रगति की है. महिला प्रीमियर लीग (WPL) ने क्रिकेटरों को एक ऐसा मंच दिया है, जिसका सपना पहले की पीढ़ियां ही देख सकती थीं.”
जय शाह और बीसीसीआई की भूमिका
सचिन ने बीसीसीआई के पूर्व सचिव जय शाह की भी तारीफ की, जिन्होंने पुरुष और महिला क्रिकेटरों के लिए समान मैच फीस की नीति लागू की और डब्ल्यूपीएल की नींव रखी. सचिन ने कहा, “ये कदम सिर्फ कागजी नहीं हैं बल्कि ये जिंदगियां बदल रहे हैं. ये हर उस लड़की को प्रेरित करते हैं जो क्रिकेट को अपने सपनों का हिस्सा बनाना चाहती है.” इसके अलावा, आईसीसी द्वारा इस विश्व कप के लिए रिकॉर्ड पुरस्कार राशि की घोषणा को भी सचिन ने सराहा.