IND W vs SA W: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की शर्मनाक हार के लिए हरमनप्रीत कौर ने इस खिलाड़ी को ठहराया जिम्मेदार
Women's World Cup 2025, IND W vs SA W: महिला वर्ल्ड कप 2025 का 10वां मुकाबला भारत और वेस्टइंडीज के बीच विशाखापट्टनम में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया को 3 विकेट से हार सामना करना पड़ा और अब कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस हार की वजह बताई है.
Women's World Cup 2025, IND W vs SA W: विशाखापट्टनम में गुरुवार, 9 अक्टूबर को खेले गए मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस हार के लिए बल्लेबाजी इकाई की कमजोरी को जिम्मेदार ठहराया, खासकर मिडिल ऑर्डर के ब्ल्लेबाजों का के खराब प्रदर्शन पर उन्होंने चिंता जाहिर की है.
मैच की शुरुआत में भारत ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी की और बिना कोई विकेट गंवाए 55 रन जोड़े. लेकिन साउथ अफ्रीका के स्पिन गेंदबाजों ने दबाव बनाया और भारतीय टीम का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह बिखर गया. 55/0 से स्कोर 153/7 तक पहुंच गया, जो भारत की हार का एक बड़ा कारण बना.
साउथ अफ्रीका की जोरदार वापसी
साउथ अफ्रीका की ओर से नादिन डी क्लर्क ने 84 रनों की शानदार पारी खेली, जिसके दम पर उनकी टीम ने इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, "यह एक कड़ा मुकाबला था. दोनों टीमें अच्छा खेलीं लेकिन हमारी बल्लेबाजी में गलतियां हुईं. साउथ अफ्रीका की क्लो ट्रायन और डी क्लर्क ने शानदार बल्लेबाजी की और वे जीत की हकदार थीं."
ऋचा घोष की तारीफ
हरमनप्रीत ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, "ऋचा हमेशा हमारे लिए शानदार प्रदर्शन करती हैं. वह खेल को पलटने की क्षमता रखती हैं. उनकी बड़ी हिट्स देखकर खुशी हुई. उम्मीद है कि वह आगे भी ऐसा ही प्रदर्शन करेंगी."
भारतीय कप्तान ने टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों की जिम्मेदारी पर जोर दिया. उन्होंने कहा, "हमें टॉप ऑर्डर में ज्यादा जिम्मेदारी लेने की जरूरत है. हमें लंबे समय तक बल्लेबाजी करनी होगी. लगातार विकेट गंवाने से हम मुश्किल में पड़ रहे हैं. हमें बैठकर इस पर चर्चा करनी होगी कि हम कैसे बेहतर स्कोर बना सकते हैं."
आगे की राह और सकारात्मक सोच
आगामी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से पहले हरमनप्रीत ने सकारात्मक रवैया बनाए रखने की बात कही. उन्होंने कहा, "यह एक लंबा टूर्नामेंट है. आज का मैच हमारे लिए मुश्किल था लेकिन हमें इससे बहुत कुछ सीखने को मिला. हमारे पास अभी कई बड़े मैच बाकी हैं. हमें सकारात्मक रहना होगा, सही चीजों पर ध्यान देना होगा और हर दिन बेहतर होने की कोशिश करनी होगी."
और पढ़ें
- Women's World Cup 2025: अफ्रीका के खिलाफ हार के बाद टीम इंडिया पर बाहर होने का खतरा! जानें कैसे क्वालीफाई कर पाएगी कौर एंड कंपनी
- IND vs WI Live Score Update 2nd Test Day 1: भारत ने दूसरे टेस्ट में जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला
- World Cup 2025: साउथ अफ्रीका ने भारत को 3 विकेट से हराया, ऋचा घोष की 94 रन की पारी बेकार